2013-08-05 13:19:44

कार्डिनल तुर्कसन विश्व शांति की अपील करेंगे


वाटिकन सिटी, सोमवार, 5 अगस्त, 2013 (सेदोक, वीआऱ) न्याय और शांति के लिये बनी परमधर्मीपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर तुर्कसन, जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में हुए परमाणु बम हमले की यादगारी में में 5 से 9 अगस्त तक होने वाले समारोह में वाटिकन का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ज्ञात हो कि इसी समय जापान धर्माध्यक्षीय समिति ने 6 से 15 अगस्त तक दस दिनों तक शांति के लिये प्रार्थना करने का निर्णय किया है। इस समय परमाणु बम के शिकार अन्य लोगों के लिये भी प्रार्थनायें अर्पित की जायेंगी।

कार्डिनल तुर्कसन शांति के लिये आयोजित अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 6 अगस्त को एक अतरधार्मिक सभा का आयोजन किया गया है जिसमें ईसाइयों के अलावा बौद्ध, शिन्तो और प्रोटेस्टंट हिस्सा लेंगे। कार्डिनल इस सभा को संबोधित करेंगे और विश्व शांति के लिये सहयोग की अपील करेंगे।

कार्डिनल तुर्कसन बुधवार 7 अगस्त को नाकासाकी जायेंगे जहाँ ‘सेंटर फॉर इंटरफेथ डायलॉग’ संस्थान द्वारा आयोजित भोज में हिस्सा लेंगे। और दूसरे दिन ग्राउन्ड जीरो पार्क में अंतरधार्मिक समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें कार्डिनल एक प्रार्थना अर्पित करेंगे। कार्डिनल उनके लिये भी प्रार्थना करेंगे जो अब भी जीवत हैं फिर भी परमाणु से उनका जीवन प्रभावित हो चुका है।

9 अगस्त को नाकासाकी में कार्डिनल तुर्कसन शांति के लिये आयोजित यूखरिस्तीय समारोह की अगवाई करेंगे। मालूम हो जब धन्य जोन पौल द्वितीय हिरोशिमा गये थे वहीं से उन्होंने विश्व शांति की अपील की थी।

तब से जापान के धर्माध्यक्ष अपने -अपने धर्मप्राँतों में शांति के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे हैं जिनमें शांति पर कार्यशाला और तीर्थयात्रायें प्रमुख हैं।

ज्ञात हो कि जापान धर्माध्यक्षीय समिति ने विगत जून में एक संदेश जारी किया था और शांति के लिये दस दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की थी।

यह भी मालूम हो सन् 1963 ईस्वी में संत पापा जोन तेइसवें द्वारा अनुमोदित विश्व पत्र ‘पाचेम इन तेर्रा’ अर्थात् ‘दुनिया में शांति’ का यह पचासवाँ साल है।


















All the contents on this site are copyrighted ©.