2013-08-05 13:20:39

5000 युवा धर्मसमाजी बनने को तत्पर


रियो दे जनेइरो, सोमवार, 5 अगस्त, 2013 (ज़ेनित) रियो दे जनेइरो में विश्व युवा दिवस सम्पन्न होने के बाद पिछले सोमवार को एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें करीब 50 हज़ार युवाओं ने हिस्सा लिया।

रियो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी तेमपेस्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में चार अन्य कार्डिनलों ने हिस्सा लिया। उनमें वियेन्ना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ख्रीस्तोफ शोनबोर्न, बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सियान औ माली, सिडनी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जोर्ज पेल्ल, सान पौलो के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओदिलो शेरर भी वहाँ मौजूद थे।

ज्ञात हो कि प्रत्येक विश्व युवा दिवस के बाद इस प्रकार की सभा का आयोजन किया जाता है ताकि विश्व युवा दिवस मूल्यांकन हो सके और उसके प्रभावों का एक साथ अनुभव किया जा सके।

सभा को समाप्त करने के पूर्व एक सर्वे लिया गया जिसमें 3000 युवकों ने अपने को एशियाई देशों की सेवा के लिये समर्पित करने की स्वीकृति दी और 2000 युवतियों ने धर्मसमाज में प्रवेश कर लोगों की सेवा करने का उत्साह दिखाया।

आयोजकों ने बताया कि ईश्वर की सेवा को इच्छुक युवा अपने-अपने देश लौटकर अपनी धर्मसमाजी बुलाहट पर पुनः चिन्तन करेंगे और तब अपने आप को पूर्ण रूप से ईश्वर की सेवा के लिये सौंप देंगे।










All the contents on this site are copyrighted ©.