2013-08-03 16:08:34

भारत सरकार ने पाकिस्तान एवं बंगलादेश के 28 बंदियों को रिहा किया


अमृतसर, शनिवार, 3 अगस्त 2013 (टाइम्स ऑफ इंडिया): भारत के अमृतसार केंद्रीय कारावास ने मंगलवार 30 जुलाई को ईद उल फितर त्योहार के पूर्व, 28 बंदियों को रिहा कर दिया। रिहा करने के पश्चात् 22 पाकिस्तान तथा 6 बंगलादेश के बंदियों को वापस उनके देश में भेज दिया है।
पाकिस्तान के क़ैदी जो कई कारावासों से लाये गये थे उन्हें अत्तारी सीमा पर पाकिस्तान वन अधिकारियों को सौंप दिया गया। जबकि बंगलादेश के क़ैदियों को अमृतसर केंद्रीय कारा से ही रिहाकर तरण तारान पुलिस को सौंप दिया गया है जो उन्हें अपने देश भेजने का प्रबंध करेगी।
सफेद कुरता-पाजामा एवं सिर पर टोप पहने साद्दीक उमान 20 वर्षों बाद रिहा किये गये पाकिस्तान वापसी के इस अवसर पर 60 की उम्र में भी वे काफी अस्त-व्यस्त दिखाई दिये।
उन्होंने पाकिस्तान जाने से पूर्व टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, " मैं एक मछुआ था परन्तु नहीं जानता कि किस प्रकार नशीले पदार्थों के मामले में आ गया किन्तु भारतीय सरकार की ओर से 20 वर्षो बाद रिहा किया जाना एक उपहार है। थात्ता जिले में मेरा परिवार बड़ी बेसब्री से मेरा इंतजार कर रहा है तथा अब मैं उनके साथ ही बाकी उम्र गुजारना चाहता हूँ।"









All the contents on this site are copyrighted ©.