2013-08-02 12:34:23

वाटिकन सिटीः ईद-अल-फित्र पर मुसलमानों को प्रेषित सन्देशों का लक्ष्य धार्मिक मैत्री को प्रोत्साहन देना


वाटिकन सिटी, 02 अगस्त सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव मान्यवर मिगेल आन्जेल आयुसो ग्वीसोत ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर रमज़ान माह के समापन तथा ईद-अल-फित्र महापर्व पर विश्व के इस्लाम धर्मानुयायियों के प्रति वाटिकन से भेजे जानेवाले सन्देशों का लक्ष्य स्पष्ट किया है।
उन्होंने कहा कि विगत चालीस वर्षों से प्रेषित किये जा रहे इन सन्देशों का उद्देश्य मुसलमान बन्धुओं के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित करना तथा दोनों धर्मों के बीच मैत्री को प्रोत्साहन देना है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ अन्तरधार्मिक सम्बन्धों के लिये अन्यों के विशिष्ट क्षणों जैसे उनके धार्मिक महापर्वों में, सम्मानपूर्वक भागीदार होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा, "रोमियों को लिखे सन्त पौल के पत्र में दिये परामर्श कि "आनन्द मनानेवालों के साथ आनन्द मनाओ" का अनुसरण करते हुए काथलिक धर्मानुयायी समस्त मुसलमानों के आनन्द में शरीक होते हुए उनके प्रति हार्दिक मंगलकामनाएँ अर्पित करते हैं तथा आशा करते हैं कि ईद-अल-फित्र महापर्व सबके लिये सुख, शांति एवं समृद्धि का महापर्व सिद्ध हो।"








All the contents on this site are copyrighted ©.