2013-08-02 12:38:42

तेईपेईः मंगोलिया के काथलिक स्कूल को स्कूल डेस्क एवं डाईनिंग टेबल्स देगी कारितास


तेईपेई, 02 अगस्त सन् 2013 (एशियान्यूज़): तायवान सरकार की मदद से, विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की तायवान शाखा मंगोलिया में एक ग्रामीण काथलिक स्कूल को 500 स्कूल डेस्क तथा 30 डाईनिंग टेबल्स भेजेगी।
मंगोलियाई स्कूल के लिये उक्त सामग्री तायवानी विदेश मंत्रालय द्वारा भेजी जा रही है।
हाल के आर्थिक विकास के बावजूद मंगोलिया अभी भी आय असमानताओं वाला देश है। राजधानी उलानबत्तार को छोड़कर अन्य क्षेत्र और विशेष रूप से दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग निपट निर्धनता में जीवन यापन कर रहे हैं।
मंगोलिया की अधिकांश जनता बौद्ध धर्मानुयायी है। ख्रीस्तीय धर्मानुयायी देश में केवल 02 प्रतिशत हैं। एशियान्यूज़ के अनुसार मंगोलिया में काथलिकों की संख्या केवल 415 है किन्तु इसके बावजूद वे एक अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम, परित्यक्त लोगों के लिये आश्रय तथा कई चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्दों का संचालन कर रहे हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.