2013-08-01 10:34:28

पारदर्शिता के लिये वाटिकन बैंक का नया वेबसाइट


वाटिकन सिटी, 1 अगस्त, 2013 (सीएनए) वाटिकन बैंक इयोर( इन्टीट्यूट ऑफ रेलिजियस वर्क्स) अपना वेब साईट आरंभ करने का निर्णय किया है ताकि पारदर्शिता को बढ़ावा मिल सेक।

वाटिकन बैंक के अध्यक्ष एरनेस्ट वोन फ्रेबर्क उक्त बात की जानकारी देते हुए कहा कि इयोर का वेबसाइट कलीसिया ओर बैंक से जुड़े लोगों को बैंक में हो रहे सुधारों और इसकी पारदर्शिता तथा कार्यक्षेत्र से अवगत करायेगा।

उन्होंने कहा, "ऐसे समय में जब वाटिकन बैंक हाल के दिनों में विवादास्पद रहा है बैक का वेबसाइट बैंक की पारदर्शिता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होगा।"

वाटिकन रेडियो को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने बतलाया कि बैंक के बारे में जानकारी के लिये वेबसाइट ‘डब्लयु डबल्यु डब्ल्यु डॉट आईओआर डॉट वीए’ से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें संस्था के क्रियाकलाप, इतिहास और इसमें लागू किये गये सुधारों को भी बतलाया गया है।

उन्होंने बतलाया कि इस बात की भी जानकारी है कि वाटिकन बैंक को चलाने के लिये 5 सदस्यीय कार्डिनलों का एक आयोग है जो जो बैंक के अकाउन्ट, बिजीनेस प्रोसेस और इसकी रणनीति की समीक्षा करता है। यही वो आयोग है जो बोर्ड ऑफ सुपरिन्टेडेंट की नियुक्ति करता है जिसमें पाँच सदस्य है जिनपर बैंक के क्रियाकलापों की ज़िम्मेदारी है।

अध्यक्ष ने कहा कि उनका मानना है कि पत्रकार और मीडियाकर्मी कलीसिया और बैंक के बीच मध्यस्थ का कार्य करेंगे और इससे पारदर्शिता बनी रहेगी।

विदित हो कि हाल के दिनों में वाटिकन बैंक विवादों में आ गया था और इसके मद्देनज़र वाटिकन आधिकारियों ने एक समिति बनायी थी जिसे ‘फाईनानशियल इनफॉरमेशन ऑथोरिटी’ (एफआईए) के नाम से जाना गया।

1 जुलाई 2013 को वाटिकन बैंक निदेशक पौओलो चिपरियानी और उसके सहायक मस्सिमो तुल्ली ने इस्तीफा दे दिया था। संत पापा फ्राँसिस ने 24 जून 2013 को पाँच सदस्यीय आयोग बनाया था ताकि वाटिकन बैंक की कानूनी स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो सके।

बैंक के अध्यक्ष फ्रेबर्ग ने आशा व्यक्त की है कि बैक प्रबन्धन के प्रयास बैंक पूर्ण रूप से पारदर्शी हो जायेगा और उच्चतम मानदण्डों को पूरा करते हुए कलीसिया की सेवा के लिये उपलब्ध होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.