2013-07-31 12:18:06

बैंगलोरः रेक्टर हत्याकंड प्रकरण में संदिग्ध के परिवार ने मांगी सीबीआई जांच


बैंगलोर, 31 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचार): बैंगलोर में सेंट पीटर गुरुकुल के प्राचार्य, 62 वर्षीय फादर के.जी.थॉमस की हत्या में संदिग्ध करार दिये गये फादर पैट्रिक ज़ेवियर के परिवार ने मामले की सीबीआई द्वारा जाँच की मांग की है।
शुक्रवार को कर्नाटक के उच्च न्यायालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
फादर पैट्रिक जेवियर के भाई मारियादास एवं सूसाईनाथन, बहन फ्राँसिना, पिता बर्नार्ड राजू तथा स्वयं संदिग्ध फादर ज़ेवियर द्वारा याचिका दी जाने के बाद न्यायमूर्ति एस. बोपन्ना ने आदेश दिया।
याचिकाकर्ताओं ने फादर ज़ेवियर पर किये नार्के एनेलिसिस, ब्रेन मेपिंग तथा पॉलीग्रफ जैसे परीक्षणों पर सवाल उठाकर कहा है कि ये परीक्षण संदिग्ध की स्वैच्छिक सहमति के बिना किये गये जो सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के विरुद्ध है।
इसके अतिरिक्त, याचिका में कहा गया कि मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किये गये हलफनामें भी स्वैच्छिक नहीं थे। ये जाँच अधिकारियों के दबाव एवं भावनात्मक तनावों के तहत हासिल किये गये थे।
सेन्ट पीटर्स गुरुकुल के प्राचार्य फादर थॉमस का रक्तरंजित शरीर, इस वर्ष, 01 अप्रैल को कॉफी रूम में उस समय पाया गया था जब गुरुकुल के लगभग 200 छात्र छुट्टी पर चले गए थे।
कॉफी रूम के बगल के कमरे में फादर पैट्रिक ज़ेवियर का कमरा था जिन्होंने पुलिस को बुलाया था।







All the contents on this site are copyrighted ©.