2013-07-31 12:21:56

गुवाहाटीः साईलिशियन धर्मसमाज ने बाल अधिकारों पर शुरु किया पाठ्यक्रम


गुवाहाटी, 31 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाटार): गुवाहाटी में साईलिशियन धर्मसमाजियों द्वारा संचालित डॉन बॉस्को विश्वविद्यालय ने बाल अधिकार एवं विकास पर एक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति फादर स्टीवन मावेली ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रम बाल अधिकार सम्बन्धी संयुक्त राष्ट्र संघीय सम्विदा पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि विकास के सन्दर्भ में नवीन अनुसन्धान, शिक्षा एवं क्षमता निर्माण का उपयोग कर बच्चों, उनके परिवारों एवं उनके समुदायों को सशक्त बनाना पाठ्यक्रम का उद्देश्य है।
फादर मावेली के अनुसार पाठ्यक्रम का लक्ष्य व्यक्तियों की क्षमता को बढ़ाना तथा साथ ही प्रभावशाली ढंग से मौजूदा कानूनी प्रावधानों के उपयोग हेतु सरकारों एवं संगठनों की मदद करना है ताकि बच्चों की गरिमा को प्रतिष्ठापित करने के लिये विश्व को बयानबाजी से वास्तविकता तक ले जाया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.