2013-07-31 15:31:42

31 जुलाई 2013


श्रोताओं के पत्र


पत्र- 15.7.13
फादर सिप्रियन खलखो, संत जोसेफ काथलिक गिरजा, कम्पबेल बे, ग्रेट निकोबार, अंण्डमान निकोबार।
प्रिय फादर जस्टिन, जय येसु।
अत्यंत हर्ष के साथ सूचित करना है कि यद्यपि वाटिकन रेडियो हिन्दी समाचार डाउनलॉड करने के लिए बहुत धीरज धरना पड़ता है तथापि मैंने निश्चय किया है कि मैं डाउनलॉड करने का उदारता पूर्वक प्रयास जारी रखूँगा।
आज प्रातः वंदना के बाद मैंने वाटिकन रेडियो से नई दिशाएँ एवं चेतना जागरण कार्यक्रम सुना। मैं आपसे जुड़ कर बड़ा गर्व महसूस कर रहा हूँ।

पत्र - 3.7.13
डॉ. हेमांत कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह, बँगलादेश
उतराखंड में आई आपदा ने हज़ारों लोगों को निगल लिया। उतराखंड में विकास के नाम पर अंधाधुंध कटाई हो रही है। पहाड़ों में डैनामाइट लगातार तोड़-फोड़ किये जा रहे हैं। पहाड़ों में सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। प्रकृति से छेड़-छाड़ का नतीजा है कि आज चार धाम की यात्रा पर गये हज़ारों श्रद्धालु जीवन और मृत्यु के बीच अब भी जूझ रहे हैं। जब-जब मानव ने प्रकृति से छेड़-छाड़ की है तब-तब प्रकृति ने अपनी कहर भरपाया है। सवाल यह है कि आखिर कब जागेंगे हम?

पत्र 12.7.13
डॉ. एस. एस. भट्टाचार्य, चेत्तक लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, नोबोडीपोली, पश्चिम मेदीनीपुर।
हमारे सहृदय प्यार को ग्रहण करें, सिगनल अच्छा है किन्तु रेशेप्शन की गुणवता को बढ़ाने की आवश्यकता है।

पत्र - 5.7.13
डॉ. हेमांत कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, गोराडीह, बँगलादेश
चाहने से कोई चीज़ अपनी नहीं हो जाती, हर मुस्कान तो खुशी नहीं होती, पाना तो सभी चाहते हैं, मगर कभी वक्त तो कभी किस्मत साथ नहीं होती।
ईश्वर आपको आशीष दे।

पत्र- 24.7.13
हेमलाल प्रजापति, विलासपुर।
महोदय जी, जय मसीह की आशा करता हूँ कि आप सभी वाटिकन रेडियो हिन्दी परिवार के सदस्य सकुशल होंगे, वाटिकन हिन्दी का संध्या प्रसारण स्पष्ट सुनाई दे रहा है, लेकिन प्रातः का कार्यक्रम नहीं सुन पाते है कृपया नई फ्रिक्वेंसी जल्द से जल्द भेजें।









All the contents on this site are copyrighted ©.