2013-07-30 12:06:39

वाटिकन सिटीः वाटिकन तथा इटली ने काले धन पर रोक लगाने हेतु एक समझौते पर किये हस्ताक्षर


वाटिकन सिटी, 30 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन तथा इटली ने काले धन तथा आतंकवाद के वित्तपोषण पर रोक लगाने के उद्देश्य से सूचना के आदान-प्रदान हेतु सोमवार को आपसी समझदारी सम्बन्धी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
29 जुलाई को वाटिकन ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि रोम में इस ज्ञापन पर वित्तीय जानकारी सम्बन्धी परमधर्मपीठीय कार्यालय के अध्यक्ष कार्डिनल आतिल्लो निकोरा तथा इताली वित्तीय सूचना सम्बन्धी एजेन्सी के निर्देशक डॉ. क्लाओदियो क्लेमेन्ते ने हस्ताक्षर किये।
विज्ञप्ति में, वाटिकन बैंक के निर्देशक रेने ब्रूलहार्ट ने कहा, "परमधर्मपीठ तथा वाटिकन राज्य एवं शहर, काले धन और आतंकवाद के वित्तीय पोषण जैसे मुद्दों के प्रति, अन्तरराष्ट्रीय ज़िम्मेदारी को गम्भीरतापूर्वक ले रहा है तथा इस क्षेत्र में इटली हमारी विशिष्ट सहभागी है।"
उन्होंने कहा, "इटली के अधिकारियों के साथ हम रचनात्मक एवं फलप्रद कारर्वाई करने की आशा रखते हैं।" इस दिशा में उक्त ज्ञापन, उन्होंने कहा, एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो स्पष्टतः काले धन तथा आतंकवाद के वित्तपोषण के विरुद्ध संघर्ष हेतु हमारे संयुक्त प्रयासों एवं प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
सूचना के विनिमय हेतु वाटिकन ने पहले ही इस प्रकार के समझौते बैलजियम, नीदरलैण्ड्स, स्पेन, स्लोवेनिया एवं अमरीका के साथ स्थापित किये हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.