2013-07-30 12:04:40

वाटिकन सिटीः इटली की बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति सन्त पापा का शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, 30 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): इटली के नेपल्स शहर के निकट रविवार रात्रि को हुई बस दुर्घटना में मारे गये 38 व्यक्तियों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन कर सन्त पापा फ्राँसिस ने सभी मृतकों की आत्मा शांति तथा घायलों के स्वास्थ्य लाभ हेतु अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है।
नेपल्स शहर से लगभग 60 किलो मीटर की दूरी पर स्थित इरपिनिया में रविवार रात्रि पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से, नेपल्स के कार्डिनल क्रेशेन्सियो सेपे के नाम एक शोक सन्देश प्रेषित कर लिखाः "सन्त पापा फ्राँसिस, नेपल्स कनोसा हाईवे पर हुई बस दुर्घटना का समाचार सुन, अत्यधिक दुखी हैं जिसमें 38 लोगों के प्राण चले गये जिनमें बच्चे भी शामिल थे।"
उन्होंने लिखाः "सन्त पापा कम्पानिया प्रान्त के गहन दुख में भागीदार हैं। मृतकों की चिरशान्ति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ तथा दुर्घटना से प्रभावित सभी परिवारों के लिये वे ईश्वर से आर्त याचना करते हैं कि प्रभु उन्हें सान्तवना एवं इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.