2013-07-29 12:26:03

रियो दे जानेरोः 2016 में आगामी विश्व युवा दिवस मनाया जायेगा पोलैण्ड में


रियो दे जानेरो, 29 जुलाई, सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने रविवार को, रियो दे जानेरो के कोपा कबाना समुद्री तट पर ख्रीस्तयाग अर्पण के बाद मरियम के आदर में देवदूत प्रार्थना से पूर्व घोषणा की कि आगामी विश्व युवा दिवस सन् 2016 में पोलैण्ड के क्रेकाव नगर में मनाया जायेगा।
माँ मरियम की मध्यस्थता को पुकारते हुए उन्होंने क्रेकाव में आगामी विश्व युवा दिवस के आयोजन की घोषणा की तथा मंगलयाचना की कि यह तीर्थयात्रा "पवित्रआत्मा के प्रकाश से दैदीप्यमान रहे तथा हम विश्वास एवं ख्रीस्तीय प्रेम के साथ आगामी आनन्दोत्सव में शामिल हो सकें।"
सन् 1984 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के संग विश्व के युवाओं के साक्षात्कार के बाद काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व युवा दिवसों का सिलसिला आरम्भ हुआ था जो इसके बाद से विश्व के सभी महाद्वीपों के विभिन्न महानगरों एवं नगरों में आयोजित किया जा चुका है।
सन् 1978 में काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त किये जाने से पूर्व धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय 15 वर्षों तक क्रेकाव के महाधर्माध्यक्ष रहे थे।
पोलैण्ड के विस्तुला नदी के तट पर बसे क्रेकाव नगर की स्थापना सातवीं शताब्दी में हुई थी जो आज राष्ट्र में शिक्षा एवं कला गढ़ है तथा यूनेस्को द्वारा विश्व की धरोहरों में गिना जाता है। हालांकि, क्रेकाव की जनसंख्या 7,60,000 है तथापि इसके इर्द गिर्द विस्तृत 100 किमो मीटर के अन्तर्गत अस्सी लाख लोग निवास करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.