2013-07-28 20:28:33

जाओ, डरो नहीं, सेवा करो


रियो दे जनेइरो, रविवार 28 जुलाई, 2013 (सेदोक, वीआर) संत पापा ने विश्व युवा दिवस के समापन दिवस पर आयोजित यूखरिस्तीय बलिदान में प्रवचन देते हुए युवाओं से कहा कि वे दुनिया में जाकर सब राष्टों को शिष्य बनायें।

संत पापा ने कहा कि वे जायें, बिना भय के जायें और सेवा करें। उन्होंने कहा कि विश्वास एक ऐसी ज्वाला है जिसे हम जितना बाँटते हैं यह उतनी बढती चली जाती है। आप ऐसा ही करें ताकि दुनिया का हर व्यक्ति जाने, प्यार करे और स्वीकार करे कि येसु मसीह ही दुनिया और इतिहास के प्रभु हैं।

संत पापा ने युवाओं से कहा कि जब वे सुसमाचार की घोषणा के जाते हैं तो डरे नहीं क्योंकि हमारे आगे प्रभु वहाँ जाते हैं। येसु ने कहा कि वे हमारे साथ सदा रहते हैं और वे हमें कभी भी अकेले नहीं छोड़ेंगे।

संत पापा ने कहा कि सुसमाचार का दुनिया में प्रचार करने का अर्थ है बुराई को हटाना, हिंसा को हटाना और स्वार्थ, असहिष्णुता तथा घृणा के दीवार को तोड़ना और एक नयी दुनिया बनाना।

इस कार्य के लिये येसु आपके साथ है, कलीसिया आपके साथ है, संत पापा आपके साथ है और माता मरिया सदैव सस्नेह आप की सहायता करे ताकि आप दुनिया में जाकर सबको येसु का शिष्य बना सकें।













All the contents on this site are copyrighted ©.