2013-07-27 00:04:19

विभिन्नताओं से बड़ा ख्रीस्त में हमारा विश्वास


रियो दे जनेइरो, शुक्रवार 26 जुलाई, 2013 (सेदोक, वीआर) मेरे अति प्रिय युवाओ, आप सबों को सान्ध्य नमस्कार। सबसे पहले तो मैं आपलोगों को धन्यवाद देना चाहता हूँ क्योंकि आपने पूरी दुनिया को अपने विश्वास का साक्ष्य दिया है। मैंने इस बात को सुना था कि यहाँ के लोग ठंढ और बारिस को पसन्द नहीं करते हैं पर आपने यह सिद्ध कर दिया है कि आपका विश्वास ठंढ और बारिस से बढ़ कर है। आप सचमुच बहादूर है - हीरो हैं।

मैं आप लोगों में युवा येसु ख्रीस्त की आभा देख रहा हूँ और मेरा ह्रदय आनन्द से भर गया है। मुझे याद है कि सन् 1987 ईस्वीम में जब पहली बार विश्व युवा दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया था वह मेरे अपने शहर बुवेनोस आइरेस में सम्पन्न हुआ था। मैं धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीय की बातों की याद करता हूँ जिन्होंने कहा था, "मैं आप पर पूर्ण भरोसा रखता हूँ और मुझे विश्वास है कि येसु मसीह और उनका मुक्तिप्रद क्रूस आपके विश्वास को नवीन बना देंगे।"

इस समय में मैं उनक युवाओं की याद करता हूँ जो फ्रेंच ग्याना में एक दुर्घटना के शिकार हो गये और उसमें सोफी मोरिनियेरे की मृत्यु हो गयी और कई घायल हुए हैं। आइये हम मौन रहकर उनके लिये और उनके परिवार के सदस्यों के लिये प्रार्थना करें।

विश्व युवा दिवस दूसरी बार लैटिन अमेरिका में मनाया जा रहा है और आपलोगों ने संत पापा बेनेदिक् सोलहवें के आह्वान का दिल से उत्तर दिया है जिसने यह समारोह मनाने का आमंत्रण दिया था। मैं सह्रदय संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का आभार व्यक्त करता हूँ।

युवा मित्रो, मैं आप लोगों को बतलाना चाहता हूँ कि मैंने ब्राजील रवाना होने के पूर्व संत पापा बेनेदिक्त से मुलाक़ात की थी और कहा कि वे हमें अपनी प्रार्थनाओं के द्वारा हमारे साथ यात्रा करें। उन्होंने कहा था कि वे हमारे लिये प्रार्थनायें करेंगे और हमसे जुड़े रहेंगे।

आज मैं यहाँ देख रहा हूँ कि आप भारी संख्या में विभिन्न महादेशों से यहाँ आये हुए हैं। यह विभिन्नता सिर्फ़ भौगोलिक नहीं है पर सामाजिक, सांस्कृतिक, मानवीय और मानव अस्तित्व संबंधी है। इस विभिन्नताओं में सबसे बड़ी बात है कि आप और हम सबका विश्वास एक है और हमें येसु का शिष्य होने की खुशी है। ऐसा इसलिये क्योंकि आप लोगों ने येसु के आमंत्रण को उदारतापूर्वक स्वीकार किया है ताकि आप उसके साथ रहें और उसके मित्र बने रहें।

कोरकोवादो से मुक्तिदात येसु मसीह हमारा आलिंगन कर रहे हैं और हमें आशीर्वाद दे रहे हैं। समुद्र के किनारे इस तुन्दर समुद्री तट में मैं आज उस घटना की याद करना चाहता हूँ जब येसु ने तिबेरियस झील के किनारे अपने पहले शिष्यों को बुलाया था। आज प्रभु येसु हमसे वही सवाल पूछ रहें हैं "क्या तुम मेरा शिष्य बनना चाहते हो? क्या तुम मेरा मित्र बनना चाहते हो? क्या तुम मेरे सुसमाचार का साक्ष्य देना चाहते हो? विश्वास वर्ष में यह सवाल हमारे मन-दिल में गूँज रहा है और हमें आमंत्रित कर रहा है ताकि हम एक अच्छे ख्रीस्तीय की तरह अपना जीवन प्रभु को समर्पित कर सकें। आपके परिवार और आपके समुदाय के लोगों ने आपको विश्वास का वरदान दिया और इस तरह आप ख्रीस्तीय में विकसित हुए हैं।"

आज मैं आपलोगों को बतलाना चाहता हूँ कि आप अपना विश्वास जीवित येसु में सुदृढ़ कीजिये जो आपमें निवास करते हैं। आपको मालूम होगा कि एक धर्माध्यक्ष के जीवन में भी कई समस्यायें आतीं हैं जिनका समाधान उसे करना पड़ता है। अगर धर्माध्यक्ष उदास रहता है तो यह कितनी बुरी बात है। आज मैं चाहता हूँ कि आप लोगों के उत्साह से मैं भी उत्साहित होऊँ।

पाँच महादेशों से आये तमाम युवाओं का मैं अभिवादन करताहूँ और ऐसे युवाओं का भी जो रियो दे जनेइरो आना चाहते थे पर किन्हीं कारणों से आ नहीं सके। ऐसे लोगों का भी जो रेडियो, टेलेविज़न और इंटरनेट के माध्यस से हमसे जुड़े हुए हैं। आप सबों को मैं यही कहना चाहता हूँ कि विश्वास के इस महा उत्सव में आपका स्वागत है।
आइये हम आनन्दमय एकता और विश्वास की मित्रता के सूत्र में बँध जायें। मैं उपस्थित सब युवाओं और विश्व भर में जो विभिन्न मीडिया से हमसे जुड़े हुए है सबका आलिंगन करता हूँ।

कोरकोवादो के पर्वत से मुक्तिदाता येसु रियो के इस सुन्दर शहर में आप सबों का स्वागत करते हैं और आपको गले लगाते हैं।

लोकधर्मियों के लिये बने परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल स्तानिसलास रैलको और उनके सहयोगी रियो दे जनेइरो के महाधर्माध्यक्ष ओरानी जोआवो तेम्पेस्ता को अन्य धर्माध्यक्षों को उनके स्वागत के लिये धन्यवाद देता हूँ और विश्व युवा दिवस की अच्छी तैयारी कराने के लिये उनकी सह्रदय सराहना करता हूँ।

मैं स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सब अधिकारियों और कर्मचारियो को विश्वास, एकता और भ्रातृत्व के समारोह में अपना विशिष्ट योगदान देने उनका धन्यवाद देता हूँ।

मैं आप लोगों को प्रभु येसु में आलिंगन प्रदान करता हूँ और रियो दे जनेइरो शहर में 28वें विश्व दिवस के लिये सह्रदय स्वागत करता हूँ।









All the contents on this site are copyrighted ©.