2013-07-26 12:13:36

रियो दे जानेरोः स्पेन की ट्रेन दुर्घटना पर सन्त पापा ने जताया शोक


रियो दे जानेरो, 26 जुलाई, सन् 2013 (सेदोक): स्पेन के सान्तियागो दे कोम्पोस्तेला नगर में बुधवार सन्ध्या हुई रेल दुर्घटना में मारे गये एवं घायल लोगों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने गहन संवेदना प्रकट कर अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया है।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने 24 जुलाई को रियो दे जानेरो में एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि सन्त पापा को रेल दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है जिन्होंने इस पर हार्दिक शोक व्यक्त किया है।
पत्रकार सम्मेलन में रेल दुर्घटना के शिकार लोगों के लिये एक मिनट तक मौन धारण भी किया गया।
फादर लोमबारदी ने बताया कि मैडरिड के महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो मरिया रोआको ने सन्त पापा को टेलिफोन कर दुर्घटना के बारे में बताया।
बुधवार देर सन्ध्या स्पेन के सान्तियागो दे कोम्पोस्तेला नगर से लगभग चार किलो मीटर दूर रेल दुर्घटना हुई जिसमें बताया जाता है तेज़ रफ्तार के कारण रेल के सभी डिब्बे पटरी से उतर गये तथा चार डिब्बे बुरी तरह टूट गये। रेल दुर्घटना में कम से कम 80 यात्रियों की मृत्यु हो गई है तथा लगभग 200 घायल हो गये हैं।
रेल गाड़ी को 80 किलो मीटर की रफ्तार से जाना था जबकि वह इससे दुगुनी रफ्तार से जा रही थी। इस सिलसिले में ट्रेन के ड्राईवर पर जाँचपड़ताल शुरु कर दी गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.