2013-07-26 12:09:20

रियो दे जानेरोः ब्राज़ील की झुग्गी झोपड़ियों में सन्त पापा ने सामाजिक न्याय की लगाई गुहार


रियो दे जानेरो, 26 जुलाई, सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील के रियो दे जानेरो में, गुरुवार 25 जुलाई को वारगिन्हिया नामक झुग्गी झोपड़ी का दौरा कर सन्त पापा फ्राँसिस ने सामाजिक न्याय की गुहार लगाई। झुग्गी झोपड़ी के लोगों को सम्बोधित कर सन्त पापा ने अपना सामाजिक घोषणा पत्र जारी किया तथा विश्व के धनवानों का आह्वान किया कि वे धनाढ्य एवं निर्धनों के बीच विद्यमान असमानताओं को समाप्त करने हेतु ठोस उपाय करें।
काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित 28 वें विश्व दिवस के समारोहों का नेतृत्व करने के लिये इस समय सन्त पापा फ्राँसिस ब्राज़ील की यात्रा पर हैं। 22 जुलाई को वे रोम से ब्राज़ील के रियो दे जानेरो के लिये रवाना हुए थे तथा 29 जुलाई को पुनः रोम लौट आयेंगे। सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग के उपरान्त 13 मार्च को सन्त पापा फ्राँसिस विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। ब्राज़ील की यात्रा उनकी पहली अन्तरराष्ट्रीय यात्रा है।
विश्व युवा दिवसों की स्थापना धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा सन् 1984 में की गई थी तब से यह विश्व के विभिन्न महानगरों में आयोजित होते रहे हैं।
रियो दे जानेरो में विगत दिनों की वर्षा तथा ठण्ड के बावजूद लाखों की संख्या में लोग सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन को एकत्र हुए हैं। ब्राज़ील विश्व का सर्वाधिक विशाल रोमन काथलिक राष्ट्र है जहाँ की 19 करोड़ की आबादी में से 12 करोड़ काथलिक धर्मानुयायी हैं। नये धर्मपन्थों के उदय, धर्म के प्रति उदासीनता, पुरोहितों के यौन दुराचार तथा कुछेक कलीसियाई संस्थाओं में वित्तीय गड़बड़ियों ने काथलिकों को कलीसिया से विमुख किया है इन्हीं को पुनः कलीसिया की छत्रछाया में लाकर सुसमाचार के प्रकाश से प्रजव्लित करना सन्त पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय काल का लक्ष्य है।
आर्जेन्टीना के मूल निवासी सन्त पापा फ्राँसिस लातीनी अमरीका के पहले सन्त पापा हैं जिन्होंने अपने परमाध्यक्षीय काल के आरम्भ ही से कलीसिया को निर्धनों का पक्ष लेने हेतु प्रोत्साहन दिया है। गुरुवार को रियो की झुग्गी झोपड़ी में निवास करनेवाले लोगों को सम्बोधित शब्दों में उन्होंने आधुनिक विश्व में प्रबल "स्वार्थ, अहंकार एवं वैयक्तिवाद" की जगह "एकात्मता की संस्कृति" के निर्माण का आह्वान किया। -------------------------








All the contents on this site are copyrighted ©.