2013-07-25 12:04:39

रियो दे जानेरोः धर्मबहनों का सन्त पापा की ओर दौड़ना अनोखा दृश्य, फादर लोमबारदी


रियो दे जानेरो, 25 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): आपारेसिदा के मरियम तीर्थ पर बुधवार को ख्रीस्तयाग के उपरान्त कुछेक धर्मबहनों का सन्त पापा फ्राँसिस की ओर दौड़ना तथा उनका आलिंगन करना बड़ा ही विचित्र दृश्य था। सन्त पापा को देख लगभग 40 धर्मबहनों ने, मानों, अपना सन्तुलन ही खो दिया था।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सन्त पापा फ्राँसिस की अन्तरराष्ट्रीय यात्रा के उदघाटन दिवस का सर्वाधिक अनोखा दृश्य था। हँसते हुए उन्होंने दृश्य का विवरणदिया तथा बताया कि गिरजाघर के परिसर में "एक धर्मबहन ने सन्त पापा की ओर दौड़कर उनका आलिंगन किया और उनके साथ फोटो खिंचवाने का अनुरोध किया। बस फिर किया था अन्य 40 धर्मबहनें भी सन्त पापा फ्राँसिस के साथ फोटो खिंचवाने उनके समीप आ गई।"
आपारेसिदा में ख्रीस्तयाग समारोह के बाद सन्त पापा ने गुरुकुल छात्रों एवं धर्माध्यक्षों के साथ मध्यान्ह भोजन किया तथा रियो दे जानारो लौटने के लिये हवाई अड्डे तक चार किलो मीटर की दूरी अपनी पारदर्शी पापामोबिल से तय की। वर्षा और ठण्ड को चुनौती देते हुए चार किलो मीटर वाले मार्ग के ओर छोर हज़ारों प्रशंसक जयनारे लगाते, उनकी एक झलक पाने के लिये प्रतीक्षारत रहे। एक स्थल पर अपनी पापामोबिल को रोककर सन्त पापा ने एक शिशु का चुम्बन किया तथा अपने हाथ बढ़ाकर सभी का अभिनन्दन किया।
ग़ौरतलब है कि 28 वें विश्व युवा दिवस के लिये, 22 से 29 जुलाई तक सन्त पापा फ्राँसिस ब्राज़ील में हैं। विश्व युवा दिवसों की स्थापना सन् 1984 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा की गई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.