2013-07-24 12:58:37

रियो दे जानेरोः ब्राज़ील यात्रा में सन्त पापा की सादगी तथा सुरक्षा चूकों पर मीडिया का ध्यान रहा केन्द्रित, वाटिकन प्रवक्ता ने परिवर्तनों का दिया ब्योरा


रियो दे जानेरो, 24 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील में सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा पर स्थानीय एवं अन्तरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान केन्द्रित है। 22 जुलाई को सन्त पापा के रियो आगमन पर मीडिया का ध्यान सन्त पापा फ्राँसिस की सादगी एवं शालीनता, जनसमुदाय के उत्साह और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में चूकों पर भी केन्द्रित रहा।
"द न्यूयॉर्क टाईम्स" ने सन्त पापा की सादगी, शालीनता एवं उनके सरल आचार व्यवहार को एक पूरा पृष्ठ समर्पित रखा जबकि "लॉस एन्जेलुस टाईम्स" समाचार पत्र ने जनसमुदाय के अति उत्साह तथा सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूकों पर ध्यान केन्द्रित किया।
सोमवार को हवाई अड्डे से सन्त पापा को रियो दे जानरो महाधर्माध्यक्षीय निवास ले जाती मोटरगाड़ी के चालक ने शहर के बीचोबीच अचानक रास्ता बदल दिया था जिससे सड़क के ओर छोर एकत्र भीड़ सन्त पापा की मोटर गाड़ी के निकट तथा उसके इर्द गिर्द आ गये। अंगरक्षकों ने भीड़ को दूर करने का प्रयास किया जो विफल रहा तथा मोटर गाड़ी रोकना पड़ी।
सुरक्षा के विषय में वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि वाटिकन तथा ब्राज़ील के अधिकारियों के बीच मंगलवार को हुई मुलाकातों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी रखने पर बल दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को, समय की कमी के चलते सन्त पापा आपारेसिदा मरियम तीर्थ की भेंट के उपरान्त रियो के हवाई अड्डे से असीसी के सन्त फ्राँसिस को समर्पित अस्पताल तक पारदर्शी मोटर गाड़ी से जाने के बजाय बन्द मोटर गाड़ी से जा रहे थे क्योंकि मौसम की खराबी की वजह से उन्हें आपारेसिदा तक विमान से जाना पड़ा था।
ग़ौरतलब है कि 28 वें विश्व युवा दिवस के लिये ब्राज़ील की यात्रा का निर्णय सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लिया था जिसे सन्त पापा फ्राँसिस अनजाम दे रहे हैं। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को ध्यान में रखकर बनाये गये कार्यक्रम के अन्तर्गत आपारेसिदा के मरियम तीर्थ की भेंट सम्मिलित नहीं थी। सन्त पापा फ्राँसिस के निवेदन पर आपारेसिदा के मरियम तीर्थ, सन्त फ्राँसिस अस्पताल तथा मदाक पदार्थों के अवैध तस्करों एवं अपराध जगत द्वारा नियंत्रित ब्राज़ील की एक झुग्गी झोपड़ी की भेंट को कार्यक्रम में जोड़ा गया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.