2013-07-23 14:56:55

अभूतपूर्व स्वागत और रियोवासियों के उत्साह से पापा प्रसन्न


रियो दे जनेइरो मंगलवार, 23, जुलाई, 2013 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस विश्व युवा दिवस मनाने के लिये अपनी पहली ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय प्रेरितिक यात्रा के दौरान बाज़ील के रियो दे जनेइरो पहुँच कर बहुत प्रसन्न थे। उन्होंने पोप मोबाइल की ओर आती उत्साहित भीड़ का सहर्ष सस्नेह स्वागत किया।
उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोमबार्दी ने बतलाया कि संत पापा रियो के लोगों के उत्साह और उनके प्रेम से अति प्रसन्न हैं।
उन्होंने कहा कि कई लोगों को इस बात का अंदेशा हुआ कि रियो हवाईअड्डे से गुवानाबारा के राष्ट्रपति प्रासाद जाने के मार्ग में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा पर फादर लोमबारदी ने कहा कि वास्तव में रियो के लोगों का उत्साह एक अद्वितीय अनुभव रहा।
मालूम हो संत पापा फ्राँसिस की पहली यात्रा के लिये वाटिकन सिटी से अनेकों मीडियाकर्मी और पत्रकार ब्राजील गये हैं। वहाँ पहुँचने के बाद वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर लोमबारदी ने रियो के कपाकबाना विश्व युवा दिवस केन्द्र से 22 जुलाई को स्थानीय समय 7 बजकर 45 मिनट में एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित किया।
फादर लोमबारदी ने इस बात को स्वीकारा कि संत पापा के रियो से प्रासाद जाने के मार्ग में ऐसी स्थित उत्पन्न हो गयी कि उनके मार्ग को परिवर्तित करना पड़ा पर सुरक्षा संबंधी कोई विशेष परेशानियाँ नहीं हुई।
उन्होंने बतलाया कि यात्रा के अंतिम चरण में प्रदर्शनकारियों के एक दल से बचने के लिये संत पापा को एक हेलीकॉप्टर पर सवार होना पड़ा।
संत पापा ने अपनी यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातें करते हुए दो बातों पर बल देते हुए कहा कि युवा और बुजूर्ग दोनों समाज के लिये अति आवश्यक हैं। युवा के पास ताकत है पर उन्हें बुजूर्गों की सलाह की ज़रूरत है जिनके पास प्रज्ञा है।
फादर लोमबारदी ने बतलाया कि संत पापा ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे भी युवाओं को तथा विश्व युवा दिवस को सफल बनाने में उनकी मदद करें।
वाटिकन प्रवक्ता ने बतलाया कि संत पापा ने अपनी यात्रा के पहले दिन में अपनी अद्भुद इच्छा शक्ति का परिचय दिया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.