2013-07-19 10:58:13

बोगोटा, कोलोम्बियाः 10,000 कोलोम्बियाई युवाओं द्वारा हस्ताक्षरित क्रूस सन्त पापा को किया जायेगा अर्पित


बोगोटा, कोलोम्बिया, 19 जुलाई सन् 2013 (सीएनए): रियो दे जानेरो में आगामी सप्ताह के लिये आयोजित विश्व युवा दिवस के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस को 10,000 कोलोम्बियाई युवाओं द्वारा हस्ताक्षरित क्रूस अर्पित किया जायेगा। सन्त पापा ने कोलोम्बिया के युवाओं की इस पहल को सहमति दे दी है।
कोलोम्बिया में जीवन समर्थक युवा आन्दोलन की अध्यक्षा मरिया इज़ाबेल मगाना ने सन्त पापा फ्राँसिस को पत्र लिखकर बताया था कि क्यों कोलोम्बिया के युवा क्रूस को रियो लाकर सन्त पापा को अर्पित करना चाहते हैं।
पत्र में मगाना ने लिखा, "28 अप्रैल को युवाओं को सम्बोधित आपका प्रवचन सुनने के उपरान्त हमने यह निर्णय लिया है।" प्रवचन में सन्त पापा ने युवाओं से आग्रह किया था कि वे प्रचलित धारा के विरुद्ध जाने से भय न खायें।
कोलोम्बिया के युवाओं की आशा है कि क्रूस "कलीसिया एवं विश्व के प्रति कोलोम्बियाई युवाओं के प्रेम एवं समर्पण को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकेगा।"
मगाना ने कहा कि माता लाओरा मोन्तोया के पद चिन्हों पर कोलोम्बियाई युवाओं ने क्रूस अर्पित करने का निर्णय लिया है जिन्होंने क्रूस की प्रतिमा के बजाय खाली क्रूस को अपने सिर पर रखा था ताकि वे ख़ुद क्रूस पर आरोहित ख्रीस्त बन सकें तथा अपने समर्पण की अभिव्यक्ति कर सकें।
कोलोम्बिया के 12 युवा हस्ताक्षरित क्रूस को विश्व युवा दिवस के समारोहों के लिये रियो ले जा रहे हैं ताकि विश्व के अन्य युवा भी उनके जीवन समर्थक आन्दोलन से जुड़ सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.