2013-07-18 13:03:39

मुम्बईः विश्व युवा दिवस हेतु माऊन्ट कारमेल की रानी से प्रार्थना को धर्माध्यक्ष ने दिया प्रोत्साहन


मुम्बई, 18 जुलाई सन् 2013 (सेदोक): ब्राज़ील में 22 से 29 जुलाई तक आयोजित विश्व युवा दिवस की सफलता हेतु मुम्बई के सहयोगी धर्माध्यक्ष एग्नेलो ग्रेशियस ने माऊन्ट कारमेल की रानी मरियम से प्रार्थना हेतु प्रोत्साहन दिया है।
16 जुलाई को माऊन्ट कारमेल की रानी मरियम के पर्व दिवस के उपलक्ष्य में धर्माध्यक्ष ग्रेशियस ने मुम्बई के उपनगर अन्धेरी स्थित कारमेल मठ में ख्रीस्तयाग अर्पित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, "हम प्रार्थना करें कि विश्व युवा दिवस युवाओं में उदारता, आश्चर्य विश्वास एवं सरलता के भावों को जाग्रत कर ख्रीस्त के प्रति प्रेम को विकसित करे क्योंकि वे ही भविष्य की आशा हैं।"
इस अवसर पर कारमेल मठ की अध्यक्षा सि. मारी जेम्मा ने कहा, "निराशा एवं बीभत्सता से भरे आज के विश्व में मरियम के सौन्दर्य पर चिन्तन करना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मरियम सुन्दरता का मूर्त हैं जो अपनी निर्मलता से सबकुछ को मंत्रमुग्ध करती हैं।"
उत्तराखण्ड में हाल के प्राकृतिक प्रकोप के शिकार हुए लोगों के लिये प्रार्थना करते हुए धर्माध्यक्ष ग्रेशियस कहा कि प्रभु ख्रीस्त की करुणा "उन्हें आशा, सम्बल, साहस एवं प्रेम के क्षितिज का दर्शन कराकर उनकी पीड़ा को हरे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.