2013-07-17 11:44:12

पटनाः स्कूली भोजन से 20 बच्चों की मौत


पटना, 17 जुलाई सन् 2013 (एपी): बिहार के सारण ज़िले के मरख गाँव में जजौली पंचायत स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में मंगलवार को मिड-डे मील खाने के बाद 20 बच्चों की मौत हो गई। बुधवार को अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी कि खाने में कीटनाशक मिला था जो प्रायः गेहूँ एवं चावल के खेतों में डाला जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल में खाना खाने के कुछ देर बाद से कई बच्चे उल्टी करने लगे थे। 60 बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिनमें लगभग 35 बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। इन्हें पटना मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के मानव संसाधन मंत्री पी.के. शाही ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद 20 बच्चों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि खाने में कोई जहरीला पदार्थ मिला था।
बिहार के मुख्य मंत्री नितिश कुमार ने जाँच पड़ताल का आदेश दिया है। सभी बच्चों की उम्र 8 से 11 वर्ष के बीच की है। उच्चस्तरीय जांच के अतिरिक्त राज्य सरकार ने मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवज़ा देने की भी घोषणा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.