2013-07-13 16:53:33

सन् 2014 ई. का त्यूरिन पुस्तक मेला वाटिकन में


वाटिकन सिटी, शनिवार 13 जुलाई 2013 (सेदोक): वाटिकन सिटी के राज्य सचिव कार्डिनल तचिसियो बेर्तोने ने कहा, “यद्यपि डिजीटल युग में किताबें लुप्तप्राय हो रहे हैं तथापि यह हमारे जीवन, विश्वास तथा संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि म्यूजियम का दर्शन करते हुए मैंने प्रसिद्ध पेपिरस के पौधों को देखा, जो लोगों को किताब बनाने एवं लेखन कला के इतिहास की याद दिलाती है। उक्त बात कार्डिनल ने उस समय कहीं जब उन्होंने 13 जुलाई को पीएदमोंत प्रदेश के अध्यक्ष रोर्बेतो कोटा को 8 से 12 मई 2014 में वाटिकन सिटी में सम्पन्न होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला की जानकारी देते हुए एक व्यक्तिगत पत्र प्रेषित किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार यह पुस्तक मेला हज़ारों साल पुरानी परम्परा को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि संत बेनेडिक्ट को समर्पित धर्मसमाज ने यूनानी एवं रोमन साहित्य की प्राचीन हस्तलिपि को सुरक्षित रखा तथा धैर्य एवं समर्पण द्वारा न केवल ख्रीस्तीय पराम्परा के कोड को वरन इस्लाम जैसे अन्य धर्मों की किताबों को भी हस्तांतरित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.