2013-07-12 14:07:50

रोम आ रहे साहित्य आलोचक नुवे होंग डुक को एयरपोर्ट अधिकारियों ने रोका


हनोई, शुक्रवार 12 जुलाई, 2013(एशियान्यूज़) वियेतनाम के अधिकारियों ने कार्डिनल फ्राँसियोस जेवियर वान थुवान की संत बनाये जाने संबंधी कार्यक्रम के सिलसिले में रोम आ रहे साहित्य आलोचक नुवे होंग डुक को एयरपोर्ट में ही रोक लिया।

एशिया समाचार के अनुसार धार्मिक और नागरिक सुरक्षा मामलों के पूर्व अधिकारी नुवेन होन्ग डुक को 5 जुलाई को कार्डिनल थुवान के संत बनाये जाने संबंधी धन्य समारोह में हिस्सा लेना था। अधिकारियों ने बतलाया कि वियेतनाम सरकार कार्डिनल थुवान को संत बनाये जाने के खिलाफ है।

वियेतनाम की रेडियो ‘फ्री एशिया समाचार’ के अनुसार 2 जुलाई को नुवेन होनंग डुक जब नाई बाई एयरपोर्ट पहुँचे और अपना टिकट लिखाया जो उसे सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया। उन्हें बतलाया गया कि बिना सरकारी अनुमति के वे विदेश का दौरा नहीं कर सकते हैं और इस संबंध में ‘ऊपर की आज्ञा’ का पालन कर रहे हैं।

मालूम हो कि होंग डुक कार्डिनल वान थुवान के निकट सहयोगी रहे हैं और उनकी संगति में रहते हुए ही उन्होंने ख्रीस्तीय धर्म का आलिंगन किया था। उन्होंने बतलाया कि कार्डिनल थुवान के व्यक्तित्व से प्रभावित श्री डुक के जीवन में तीन चमत्कारों का अनुभव हुआ। पहला चमत्कार है ख्रीस्तीय धर्म स्वीकार कर लेना, दूसरा बीमारी से चंगाई और तीसरा भविष्य की घटनाओं की जानकारी।

यह भी ज्ञात हो कि श्री डुक ने अपने ख्रीस्तीय धर्म स्वीकार करने की कथा को ‘वे ऑफ फेथ’ नामक किताब में वर्णित किया है। इसी घटना के वर्णन करने से वियेतनाम कार्डिनल फ्राँसिस नुवेन वान थुवान को धन्य घोषित किया गया।









All the contents on this site are copyrighted ©.