2013-07-12 14:06:28

बोगोटाः मरसेडेज बेन्ज कार बेचा संत पापा का प्रवचन सुनकर


बागोटा, कोलम्बिया शुक्रवार, 12 जुलाई, 2013 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस की बातों से प्रेरित होकर कोलोम्बिया के एक पुरोहित ने एक परिवार की ओर से उपहार स्वरूप प्राप्त मरसेडेस बेन्ज कार को बेच देने का फ़ैसला किया है।

9 जुलाई को फादर हरनन्दो फज़ी अलवारेज़ याकुब ने कहा कि संत पापा की बातों का पालन करते हुए उन्होंने 62 हज़ार यूएस डॉलर में अपनी कार बेचकर सारा रूपया परिवार के सदस्यों को वापस लौटा देगा ताकि वे उसका उपयोग कोई जनकल्याणकारी कार्यों के लिये कर सकें।

संत मिखाएल कब्रस्थान के चैपलिन फादर हरनन्दो ने बतलाया कि एक परिवार के तीन बच्चों की परवरिश करने के लिये परिवार के सदस्यों ने अपनी कृतज्ञता दर्शाते हुए फादर को एक कार दिया था।

मालूम हो संत पापा ने रोम में आयोजित एक सम्मेलन में सेमिनेरी और नवशिष्यालय के प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात से दुःख होता है कि धर्मबहनें और पुरोहित अत्याधुनिक कारों में घूमना पसंद करते हैं।

वाटिकन सिटी के पौल षष्टम् सभागार में करीब 6 हज़ार प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा था आप एक ऐसे कार को पसन्द करते हैं जो कि अति सुन्दर और मूल्यवान है पर जरा चिन्तन कीजिये कि कितने ऐसे बच्चे हैं जो भूख से मर रहे हैं।

संत पापा ने कहा कि आप आम वाहनों का प्रयोग करें। मालूम हो कि स्वयं संत पापा अर्जेन्टिना के कार्डिलन रूप आम वाहनों का इस्तेमाल करते थे।











All the contents on this site are copyrighted ©.