2013-07-11 13:15:00

कार्डिनल ग्रेसियस द्वारा बौद्ध तीर्थयात्रियों को शांति एवं भाइचारे का आश्वसन


मुम्बई, बृहस्पतिवार, 11जुलाई 2013 (उका न्यूज़): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ग्रेशियस ऑस्वल्ड ने बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाके को लेकर दुःख एवं दुनिया के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त बौद्ध तीर्थयात्रियों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
उन्होंने कहा, "मैं दुनियाभर के सभी बौद्ध तीर्थयात्रियों, विशेषकर श्रीलंका, चीन, जापान एवं दक्षिणी एशियाई क्षेत्रों के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूँ कि भारत एक शांति, सहानुभूति और एकता की भूमि है हमारा समर्थन एवं एकजुटता सदा उनके साथ है।"
उन्होंने कहा कि पूजा के इस पवित्र शांति स्थल पर भयावह हिंसा एक भारतीय के लिए बहुत दुखदायी एवं सदमा पहुंचाने वाली है।
विदित हो कि युनेस्को विश्व विरासत स्थल महाबोधी मंदिर जहाँ भगवान गौतम बुद्ध को आलौकिक ज्ञान की प्राप्ति हुई थी वहीं विगत 7 जुलाई को 9 बम विस्फोट हुए तथा दो बौद्द भिक्षु घायल हो गये थे।
कार्डिनल ग्रेशियस ने घायलों एवं क्षतिग्रस्त लोगों प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रार्थना का आश्वसन दिया तथा काथलिक एवं सभी धर्मों के नेताओं से अपील की है कि वे एकजुट होकर बुराई पर विजय प्राप्त करने के लिए संघर्ष करें, जो प्रेम, न्याय, स्वतंत्रता, एकता एवं सुरक्षित समाज के निर्माण पर आधारित हो।









All the contents on this site are copyrighted ©.