2013-07-06 14:34:59

वाटिकन बैंक में क्षति के बाद महत्वपूर्ण प्रगति


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 जुलाई, 2013(सीएनए) वाटिकन की वित्तीय संबंधी इंटेलिजेन्स ऑथोरिटी (एआईएफ़) ने माना है कि वटिकन बैंक ने विश्व के वित्तीय एजेन्सियों के समक्ष इस बात को स्वीकारा है कि वह अन्तरराष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय उपायों को अपना रही है ताकि वह अन्तराष्ट्रीय मापदंडों में खरा उतरे।

वाटिकन बैंक के वित्तीय प्राधिकरण के सूचना संबंधी निदेशक रेने ब्रुएलहार्ट ने बतलाया कि वह वाटिकन सिटी स्टेट के उन प्रयासों की सराहना करते हैं जिसमें वाटिकन ने कालेधन को वैध करने और आतंकवाद के वित्त पोषण को सुनियोजित तरीके से पता लगाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने बतलाया कि वाटिकन बैंक को एडमंड ग्रूप के साथ जोड़ दिया गया है जिसमें 130 वित्तीय खुफिया ईकाई शामिल हैं। ऐसा निर्णय तब लिया गया जब वाटिकन बैंक के महानिदेशक पौलो चिपरियानी और सहायक मास्सिमो तुल्ली ने 1 जुलाई को अप्रत्याशित रूप से अपना त्यागपत्र दे दिया।

मालूम हो कि चिपरियानी और तुल्ली ने उस समय अपना इस्तीफा दिया जब वाटिकन परमधर्मपीठ के एक कर्मचारी मोन्सिन्योर नुनसियो स्कारनो को ‘मनी लौन्डरिंग’ के मामले में गिरफ़्तार किया गया। उसने काले धन को वैध करने के लिये वाटिकन बैंक या ‘इयोर’ का उपयोग किया था।
उन्होंने बतलाया कि हाल में वाटिकन बैंक में जैसी प्रगतियाँ हो रहीं हैं वे इस बात को इंगित करतीं हैं कि बैंक में सुधार की डो प्रक्रिया संत पापा बेनेदिक्त के समय में आरंभ हुई थी वह संत पापा फ्राँसिस के कार्यकाल में प्रगति पर है।
ज्ञात हो कि दिसंबर 2009 में वाटिकन बैंक ने यूरोपीय संघ के साथ काले धन संबंधी नियमों पर एक समझौता किया था उस कानून को एक साल में लागू किया जाना था जिसे लागू कर दिया गया है।
नवम्बर 2011 में यूरोपीय वित्तीय मामलों के मूल्यांकल के लिये बनी ‘मनीवल’ नामक एक समिति ने वाटिकन बैंक का दौरा किया और इसके नियमों की आलोचना की और इसके संशोधन की माँग की। इस समिति का कार्य है सदस्य राष्ट्रों को काले धन को वैध करने के विरोध में बनायी गयी मान्यताओं को पूरा कराना।
उम्मीद की जा रही है कि वाटिकन बैंक में कई सुधार लाये जा सकेंगे। वाटिकन बैंक का एडमंड वित्तीय समूह में शामिल हो इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।








All the contents on this site are copyrighted ©.