2013-07-04 20:11:10

वियेतनाम कार्डिनल वान थुवान संत बनने के करीब


वाटिकन सिटी, 4 जुलाई, 2013, वृहस्पतिवार (कैथन्यूज़) वियेतनाम के पूर्व कार्डिनल फ्राँसिस जेवियर नूवेन वैन थुवान शुक्रवार 5 जुलाई को रोम के लातेरन प्रासाद आयोजित विशेष सभा के समापन के साथ ही संत बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ जायेंगे।
विदित हो कि संत प्रकरण से संलग्न विशेषज्ञों का एक दल तीन दिनों तक विचार-विमर्श किया जिसमें संत पापा फ्राँसिस से भेंट करना भी शामिल था।
मालूम हो कि सन् 1975 में दक्षिणी वियेतनाम के साम्यवादियों के हाथों में पड़ने के सात दिन पूर्व कार्डिनल फ्राँसिस सैगोन के महाधर्माध्यक्ष गिरफ़्तार कर लिये गये और अपने जीवन का हनोई 13 वर्ष कारावास में बिताया।
संत प्रकरण के पोस्तुलेटर वाल्देरी हिलजेरमन ने रोम में संवाददाताओं को बतलाया कि कार्डिनल वान थुवान की मध्यस्थता से प्रार्थना करने से कई चमत्कारों के दावे किये गये हैं अब चिकित्सकों और विशेज्ञों को इस बात की पुष्टि करनी है कि ये घटनायें मानवीय समझ से परे हैं।
चमत्कारों के संबंध में 10 हज़ार पृष्ठवाला एक दस्तावेज़ प्रस्तुत किया गया जिसे पिछले 2 वर्षों में एकत्र किया गया है।
कार्डिनल को संत बनाये जाने संबंधी सब दस्तावेज़ों तथा तथ्यों को संत प्रकरण के लिये बनी समित को सौंप दिया जायेगा जिसपर कार्डिनल और धर्माध्यक्षगण अपना मत प्रकट करेंगे और तब इस संत पापा को सौंप दिया जायेगा।
यह भी ज्ञात हो कि कार्डिनल वान थुवान सन् 1998 से 2002 में अपनी मृत्यु तक न्याय और शांति के लिये बनी परिषद के अध्यक्ष रहे।











All the contents on this site are copyrighted ©.