2013-07-04 13:11:19

वाटिकन सिटी: भारत एवं पाकिस्तान में धर्माध्यक्षों की नियुक्तियाँ


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 4 जुलाई 2013 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार, 3 जुलाई को, फादर जोसेफ अर्सद को पाकिस्तान के फैसलाबाद धर्मप्रांत का नया धर्माध्यक्ष नियुक्त किया।
फादर जोसेफ अर्सद इस समय बोस्निया एवं हेरजेगोविना के प्रेरितिक राजदूत के सलाहकार हैं। उनका जन्म 25 अगस्त सन् 1964 ई. को लाहौर में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा समाप्त करने के पश्चात् पुरोहितीय प्रशिक्षण हेतु उन्होंने लाहौर स्थित संत मरिया को समर्पित माइनर सेमिनरी में प्रवेश किया तथा ईशशास्त्र की पढ़ाई ख्रीस्त राजा सेमिनरी कराची से पूरी की।

फादर जोसेफ अर्सद का पुरोहित अभिषेक 1 नवम्बर सन् 1991 ई. को हुआ, उसके बाद उन्हें संत जोसेफ को समर्पित स्थानीय कलीसिया के पल्ली पुरोहित तथा कमोली गुजरानवाला स्थित संत पेत्रुस स्कूल का निर्देशक नियुक्त किया गया था।

सन् 1995 ई. को कलीसियाई कानून की पढ़ाई के लिए वे परमधर्मपीठीय अर्बन विश्वविद्यालय रोम गये। सन् 1999 में पढ़ाई समाप्त करने के बाद, उन्होंने माल्टा के परमधर्मपीठीय राजदूतावास में सन् 2002 ई. तक सेवा अर्पित की। उसके बाद सन् 2010 ई. तक क्रमशः श्रीलंका, बंगलादेश मदागास्कर एवं बोस्निया हर्जेगोविना में वे प्रेरितिक राजदूतावास में सेवा देते रहे।
फैसलाबाद धर्मप्रांत, लाहौर महाधर्मप्रांत के अंर्तगत आता है, जो महाधर्माध्यक्ष जोसेफ कूट्स के कराची महाधर्मप्रांत में स्थानांतरण के बाद सन् 2012 से ही रिक्त था।
फैसलाबाद धर्मप्रांत 35,300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है एवं वहाँ के लोगों की जनसंख्या 38,265,000 है जिसमें काथलिकों की संख्या 150,000 है।

संत पापा फ्राँसिस ने 3 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महाधर्मप्रांत के लिए धर्माध्यक्ष हेनरी ठाकुर को भी नियुक्त किया। रायपुर धर्मप्रांत की स्थापना सन् 1973 ई. में हुई तथा यह सन् 2004 में महाधर्मप्रांत बना। यह 60,819 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है तथा लोगों की जनसंख्या 15 लाख है जिसमें काथलिकों की संख्या करीब 49 हजार हैं।












All the contents on this site are copyrighted ©.