2013-07-03 12:01:35

ढाकाः विषाक्त जल पीने से कपड़ा फैक्टरी के सैकड़ों श्रमिक बीमार


ढाका, 03 जुलाई, सन् 2013 (एशियान्यूज़): बंगलादेश के औद्योगिक क्षेत्र आशुलिया स्थित वस्त्र उत्पादन फैक्टरी में मंगलवार को 200 से अधिक श्रमिक विषाक्त जल पीने से बीमार हो गये जिन्हें तुरन्त अस्पताल पहुँचाना पड़ा।
पुलिस ने अस्थायी रूप से फैक्टरी को बंद कर दिया है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार फैक्टरी का पानी पीने के लगभग एक घण्टे बाद श्रमिक बीमार पड़ गये। आशुलिया औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की घटना विषाक्त पानी की तीसरी घटना है। इसी प्रकार 05 जून को 600 श्रमिक तथा 28 जून को 250 श्रमिक कारखाने का पानी पीने के बाद बीमार हो गये थे। उल्टी, ऐठन एवं बेहोशी से श्रमिक पीड़ित थे।
चिकित्सकों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विषाक्त जल पीने से ही श्रमिक बीमार हुए।
चीन के बाद, बांग्लादेश विश्व का सबसे बड़ा वस्त्र निर्यातक है तथा राष्ट्र के सकल घरेलु उत्पाद का 10 प्रतिशत कपड़ा व्यापार से उत्पन्न होता है।
मानवाधिकार संगठनों ने कई अवसरों पर बंगलादेश की फैक्टरियों में नौकरी करनेवाले मज़दूरों की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। उनके अनुसार मज़दूरों से दासों के सदृश काम कराया जाता है, उन्हें स्वास्थ्य सेवा आदि नहीं प्रदान की जाती तथा प्रति दिन 12 घण्टे काम के केवल 40 अमरीकी डॉलर प्रति माह वेतन दिया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.