2013-07-02 12:01:40

जिनिवाः भारत के काथलिक पत्रकार अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित


जिनिवा, 02 जुलाई सन् 2013 (ऊका समाचर): जिनिवा स्थित मीडिया सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय ख्रीस्तीय संगठन "आईकॉम" ने पत्रकारिता के तीतुस ब्रान्ड्समा पुरस्कार हेतु भारत के काथलिक पत्रकार अन्तो आक्करा को मनोनीत किया है।
अन्तो अक्करा दक्षिण एशिया के लिये अन्तरराष्ट्रीय मीडिया के साथ विगत 20 वर्षों से कार्यरत रहे हैं। आगामी अक्टूबर माह में, पनामा शहर में आयोजित विश्व मीडिया एवं पत्रकारिता सम्मेलन में श्री अक्करा को उक्त पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
"आईकॉम" ने अन्तो अक्करा को प्रेषित पत्र में लिखा, "मानवाधिकारों की रक्षा हेतु आपके योगदान तथा दक्षिण एशिया के प्रताड़ितों पर लिखी आपकी कृतियों पर विचार कर जूरी ने यह निर्णय लिया है।"
पत्रकार अन्तो अक्करा ने कन्धामाल में ख्रीस्तीय विरोधी हिंसा पर दो पुस्तकें लिखी हैं।
प्रति तीसरे वर्ष दिया जानेवाला उक्त पुरस्कार धन्य तीतुस ब्रान्ड्समा की स्मृति में स्थापित किया गया था। तीतुस ब्रान्ड्समा हॉलैण्ड के पत्रकार तथा कारमेल मठवासी काथलिक पुरोहित थे जिन्हें नाज़ियों ने, सन् 1942 ई. में, जर्मनी स्थित दाखाओं के नज़रबन्दी शिविर में मार डाला था।








All the contents on this site are copyrighted ©.