2013-07-01 20:18:30

बाढ़ पीड़ितों की सेवा में ईसाई स्वयंसेवी आगे आये


नयी दिल्ली, सोमवार, 1 जुलाई, 2013 (कैथन्यूज़) कारितास इंडिया और विभिन्न काथलिक संस्थाओं ने उत्तराखंड के श्रीनगर क्षेत्र में आये भीषण बाढ़ से आयी मिट्टी को साफ किया।

कैथन्यूज़ के अनुसार श्रीनगर के पौरी जिले के शक्तिविहार क्षेत्र में पुरोहितों और धर्मबहनों की अगवाई में करीब 150 स्कूली छात्र-छात्राओं ने 25 घरों को साफ किया और उसे रहने योग्य बनाया है।

बताया गया कि उक्त घरों में बाढ़ के कारण शक्तिनगर के करीब 80 मकानों में 10 फीट मिट्टी और कीचड़ भर गया था।

विदित हो कि 16 जून को आये बाढ़ से श्रीनगर क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुआ था और इस क्षेत्र में भारी तबाही हुई थी। प्रशासन ने प्रत्येक मकान को साफ करने के लिये 4 मजदूरों को दिये हैं जो काफ़ी नहीं हैं।

उधर फरीदाबाद के महाधर्माध्यक्ष कुरियाकोस भरानीकुलंगरा ने उकान को बतलाया कि उन्होंने स्वयंसेवकों का एक दल इस क्षेत्र में भेजा है लोगों के पुनर्वास के लिये कार्ये करेंगे और उन्हें चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे।

फरीदाबाद के फादर रेजी मैथ्यु ने बतलाया कि फरीदाबाद और बिजनोर धर्मप्रांत के स्वयंसेवक बचाव राहत और पुनर्वास कार्यों में पहले से ही जुटे हुए हैं। धर्मप्राँत ने लोगों के लिये कम्बल, रसद, साबुन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की लगातार भेज रही है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा है कि प्राकृतिक विपदा से प्रभावित लोगों की मदद करना हमारा परम दायित्व है और हम चाहते हैं कि उनकी मदद हम तबतक करते हैं जब तक स्थिति सामान्य न हो जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.