2013-06-27 12:04:06

वाटिकन सिटीः वाटिकन बैंक के सुधार हेतु सन्त पापा ने स्थापित किया नया आयोग


वाटिकन सिटी, 27 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने वाटिकन बैंक में सुधारों की बहाली के लिये एक नये परमधर्मपीठीय आयोग की स्थापना कर दी है।
बुधवार को वाटिकन राज्य के सच्चिवालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठ के विश्वव्यापी प्रेरितिक मिशन में समन्वयता लाने के उद्देश्य से, धार्मिक कार्यों की देखरेख करनेवाली संस्था "योर" यानि वाटिकन बैंक की गतिविधियों एवं उसकी वैधानिक संरचना की जाँच हेतु एक विशिष्ट परमधर्मपीठीय आयोग स्थापित किया है।
इस पाँच सदस्यीय परमधर्मपीठीय आयोग में वाटिकन अभिलेखागार के पूर्वाध्यक्ष कार्डिनल राफाएल फरीना, अन्तरधार्मिक वार्ता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लूई तौराँ, धर्मविधिक पाठों सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के धर्माध्यक्ष हुआन इग्नास आर्रियेत्ता, वाटिकन सच्चिवालय में सेवारत मान्यवर पीटर ब्रायन तथा हार्वर्ड विश्वविद्यालय में विधि प्राध्यापक, जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति की अध्यक्षा एवं अमरीका में परमधर्मपीठीय राजदूत रह चुकी मेरी एन ग्लेनडन शामिल हैं।
बुधवार को वाटिकन राज्य के सच्चिवालय की विज्ञप्ति पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा कि नवीन आयोग का कार्य जाँच पड़ताल के उपरान्त एक रिपोर्ट तैयार कर इसे सन्त पापा को प्रस्तुत करना है ताकि सुधारों की बहाली हो सके तथा परमधर्मपीठ की इस वित्तीय संस्था को विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के मिशन और उसकी आवश्यकताओं के अनुकूल बनाया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.