2013-06-25 12:00:24

दमिश्कः अल-घासानियाह में फ्राँसिसकन भिक्षु की हत्या


दमिश्क, 25 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): सिरिया के इदलिब प्रान्त में फ्राँसिसकन धर्मसमाज के भिक्षु फादर फ्राँसुआ मोराद की हत्या कर दी गई है।
पवित्रभूमि की देखरेख करनेवाले फ्राँसिसकन धर्मसमाज ने हत्या की पुष्टि करते हुए घोषणा की कि सिरिया के जिस्र-अल-शुघुर ज़िले स्थित ख्रीस्तीय बहुल गाँव अल-घासिनियाह में, पदुआ के सन्त अन्तोनी को समर्पित फ्राँसिसकन मठ पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें फादर फ्राँसुआ मोराद की हत्या हो गई।
फ्राँसिसकन धर्मसमाज के पुरोहित फादर हालिम ने पवित्रभूमि में अपने धर्मसमाज प्रमुख को पत्र लिखकर बताया कि फ्राँसिसकन भिक्षु फादर हान्ना तथा फादर फिरास भिक्षु फादर फ्राँसुआ का पार्थिव शव पवित्रभूमि लाने के लिये सिरिया गये हैं।
अपने पत्र में फादर हालिम ने पश्चिमी देशों से अनुरोध किया है कि वे सिरियाई विद्रोहियों को शस्त्र देना बन्द करें जो ख्रीस्तीयों को निशाना बनाने वाले इस्लामी चरमपंथियों को समर्थन देते हैं।
हमला किस तरह किया गया यह अब भी अस्पष्ट है। कुछ सूत्रों के अनुसार फादर फ्राँसुआ सन्त अन्तोनी मठ में मेहमान थे जो उनकी खिड़की पर लगी गोली के शिकार हुए जबकि, अन्य सूत्रों के अनुसार मठ पर इस्लामी चरमपंथियों के हमले में फादर फ्राँसुआ मारे गये।








All the contents on this site are copyrighted ©.