2013-06-24 12:29:45

वाटिकन सिटीः "बच्चों की ट्रेन" के बच्चों से सन्त पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, 24 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने रविवार मध्यान्ह देवदूत प्रार्थना के उपरान्त वाटिकन के रेलवे स्टेशन पर मिलान, बोलोन्या एवं फ्लोरेन्स शहरों से "बच्चों की रेलगाड़ी" द्वारा वाटिकन के रेलवे स्टेशन पहुँचे लगभग 300 बच्चों से मुलाकात की।
इन बच्चों में अनाथ आश्रमों एवं बच्चों की देखरेख करनेवाली संस्थाओं द्वारा समर्थित परिवारों में जीवन यापन करनेवाले बच्चे भी शामिल थे। संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वाधान में बच्चों के पक्ष में इस पहल का आयोजन किया गया था। इसका उद्देश्य तस्वीरों एवं प्रकृतिक दृश्यों द्वारा बच्चों को सृष्टि के सौन्दर्य से परिचित कराना था।
रविवार को "बच्चों की रेलगाड़ी" मिलान से शुरु हुई तथा बोलोन्या एवं फ्लोरेन्स रुकती हुई वाटिकन के रेलवे स्टेशन पहुँची। इस अवसर पर सन्त पापा ने बच्चों के साथ बातचीत में कुछ समय व्यतीत किया। उन्होंने उन्हें उनके कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना वास्तव में बहुत ही सुन्दर है। .....








All the contents on this site are copyrighted ©.