2013-06-22 12:34:42

वाटिकन सिटीः सांसारिक धन सम्पदा एवं उत्कंठाएं ईश वचन को अवरुद्ध करती हैं, सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, 22 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि सांसारिक धन सम्पदा तथा इसे हासिल करने हेतु चिन्ताएँ ईश वचन को अवरुद्ध करती हैं।
शनिवार को, वाटिकन स्थित सन्त मर्था आवास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "सांसारिक धन सम्पदा एवं उत्कंठाएं ईश वचन का दम घोंटती तथा हमारा विकास अवरुद्ध करती हैं।"
प्रभु येसु ख्रीस्त के शब्दों को उद्धृत कर सन्त पापा ने कहा, "भविष्य की चिन्ता मत करो कि हमें कल क्या करना है?" उन्होंने कहा, "इसी प्रकार बीज बोनेवाले का दृष्टान्त भी "समय" पर आधारित हैः बीज बोए जाते हैं और फिर वर्षा ऋतु आती है जिससे बीज पनपता है किन्तु सांसारिक धन सम्पदा क्या करती है, हमें चिन्ताओं में डाल देती तथा हमसे हमारा समय छीन लेती है।"
सन्त पापा ने कहा, "बपतिस्मा में ईश्वर ने हमें चुना, हमारे साथ सन्धि की तथा हमसे प्रतिज्ञा की इसलिये ईश वचन के पाठ द्वारा सम्बल प्राप्त कर हम अतीत को न भूलें, वर्तमान को स्वीकार करें तथा भविष्य के लिये आशा को बरकरार रखें।"
उन्होंने कहा कि प्रभु येसु के इन शब्दों का अनुसरण कर हम ईशराज्य की खोज में लगे रहें बाकी सब चीज़ें अपने आप ही मिल जायेंगी।







All the contents on this site are copyrighted ©.