2013-06-20 12:12:07

सेओलः दक्षिणी एवं उत्तरी कोरिया के बीच शांति हेतु एक नया महागिरजाघर


सेओल, 20 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): दक्षिणी एवं उत्तरी कोरिया के बीच शांति एवं पुनर्मिलन के चिन्ह रूप में, 25 जून को, दोनों कोरियाओं के बीच युद्धविराम की 60 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में, उत्तरी तथा दक्षिणी कोरिया को अलग करनेवाली सीमा पर, एक नये महागिरजाघर के उदघाटन का आयोजन किया गया है।
दक्षिण कोरिया के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अनुसार, "नया महागिरजाघर, स्पष्टतः, शांति एवं पुनर्मिलन की अभिलाषा का अपेक्षित संकेत है।"
सिओल से 50 किलो मीटर दूर पाजो स्थित महागिरजाघर के अनुष्ठान समारोह की अध्यक्षता सेओल के सेवानिवृत्त कार्डिनल निकोलस चेओंग जिन-सूक करेंगे। दक्षिण कोरिया के धर्माध्यक्षों ने कहा है कि नया महागिरजाघर, कोरियाई लोगों में विद्यमान शांति, एकता एवं पुनर्मिलन की इच्छा का प्रतिनिधित्व करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.