2013-06-20 12:10:08

वाटिकन सिटीः ख्रीस्तयाग पाठ में सन्त जोसफ का नाम


वाटिकन सिटी, 20 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने ख्रीस्तयाग के मूलपाठ में सन्त जोसफ का नाम जोड़ दिया है। ख्रीस्तीय पूज़नपद्धति सम्बन्धी अपनी पहली आज्ञप्ति में सन्त पापा ने यूखारिस्तीय प्रार्थना में पवित्र कुँवारी मरियम के नाम के साथ येसु के पालक पिता एवं मरियम के वर सन्त योसफ का नाम भी जोड़ दिया है।
बुधवार को वाटिकन स्थित "दिव्य भक्ति एवं संस्कार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति" ने सन्त पापा की इस आज्ञप्ति की प्रकाशना करते हुए बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने, मूलरूप से सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा लिये गये निर्णय की पुष्टि की है।
सन्त पापा जॉन 23 वें ने सन्त जोसफ का नाम पहली यूखारिस्तीय प्रार्थना में जोड़ा था किन्तु नई परमधर्मपीठीय आज्ञप्ति के अनुसार सन्त जोसफ का नाम दूसरी, तीसरी एवं चौथी यूखारिस्तीय प्रार्थनाओं में भी प्रतिष्ठापित कर दिया गया है।
सन्त पापा की आज्ञप्ति में सन्त जोसफ को "ख्रीस्तीय विश्वास में विकसित, उदारता एवं विनम्रता के अद्वितीय आदर्श" निरूपित किया गया तथा कहा गया कि "सन्त जोसफ का जीवन उन साधारण एवं सरल सदगुणों को प्रकाशित करता है जो भलाई करने तथा येसु ख्रीस्त के सच्चे अनुयायी बनने हेतु मनुष्यों का मार्गदर्शन करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.