2013-06-20 13:13:56

कोलोम्बो: देश में पहला काथलिक वेब रेडियो बनाने का निश्चय


कोलोम्बो, वृहस्पतिवर 20 जून 2013 ( एशिया न्यूज़): श्रीलंका के काथलिक धर्माध्यक्ष सम्मेलन के सम्प्रेषण विभाग (एन सी एस सी सी) ने देश में पहला काथलिक वेब रेडियो बनाने का निश्चय किया है ताकि नई मीडिया के उपयोग द्वारा युवाओं के बीच ईश वचन फैलाया जा सके एवं ईसाई परिप्रेक्ष्य में सामाजिक मुद्दों को सम्बोधित किया जा सके।
एन सी एस सी सी के संचालक फादर बेनेडिक्त जोसेफ ने एशिया न्यूज़ से कहा, "आज समाज में नई मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और हम चाहते हैं कि अपनी ओर से हम कुछ करें।" विशेष रुप से, "मीडिया में इंटरनेट युवाओं और बच्चों तक पहुँचने के लिए अत्यन्त उपयुक्त उपकरण है, इसके द्वारा उन्हें एक-दूसरे के सम्पर्क में भी रखा जा सकता है। हमने वैश्विक एवं स्थानीय स्तर पर इसके सकारात्मक पक्ष का अनुभव किया है। श्रीलंका में कई रेडियो केंद्र हैं जिनमें हम अपने लिए एक स्थान बनाना चाहते हैं।"
उन्होंने जानकारी दी कि निमार्ण कार्य जारी है तथा अगले सप्ताह 26 और 28 जून के मध्य रेडियो द्वारा हवा में प्रसारण आरम्भ हो जायेगा। इस समय, कार्यक्रम शत प्रतिशत काथलिक होगा तथा पुरोहित, धर्मबहनें एवं काथलिक लोक धर्मी विभिन्न विभागों का संचालन करेंगे।
फादर बेनेडिक्त ने कहा, "मैं फिलहाल पवित्र मिस्सा, भक्ति संबंधी कार्यक्रम, विशेषज्ञों के साक्षात्कार तथा ईशवचन पर चिंतन आदि प्रसारित करूँगा किन्तु भविष्य में सामाजिक मुद्दों को भी प्रसारण में स्थान दिया जायेगा।
जनसंख्या के वृहद खंड को ध्यान में रखते हुए प्रारम्भ में, सभी प्रासारण सिंघला में होंगे, बाद में प्रसारण तमिल एवं अंग्रेजी में भी किया जाएंगे।
श्रीलंका में विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा प्रेस की स्वतंत्रता की दृष्टिकोण से यह कदम बहुत महत्वपूर्ण है।










All the contents on this site are copyrighted ©.