2013-06-19 12:13:40

नई दिल्लीः भारत में बाढ़ से लगभग 100 मौतें, 60,000 फँसे मलबे में


नई दिल्ली, 19 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तरप्रदेश में विगत दिनों की भारी वर्षा एवं बाढ़ में कम से कम 102 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है तथा लगभग 60,000 लोग मलबे में फँसे हैं।
बारिश और बाढ़ की सबसे अधिक तबाही उत्तराखण्ड में मची जहाँ 102 व्यक्तियों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, सैकड़ों लापता हैं तथा लगभग 150 मकान ध्वस्त हो गये हैं। अकेले रूद्रप्रयाग ज़िले के केदारनाथ में 50 व्यक्तियों के मरने की ख़बर है। केदारनाथ इलाके के उपज़िलाधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि रविवार रात और सोमवार सुबह आई मंदाकिनी की बाढ़ ने केदारघाटी में भयंकर तबाही मचाई जिसमें केदारनाथ मंदिर को भी क्षति पहुँची है।
केदारनाथ तथा रुद्रप्रयाग ज़िलों से देश के बाकी हिस्सों में संपर्क पूरी तरह कट चुका है तथा इन ज़िलों में फँसे लगभग एक हज़ार से अधिक तीर्थयात्रियों को हेलिकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है।
इस बीच, उत्तरप्रदेश में वर्षा का सर्वाधिक कहर सहारनपुर ज़िले में देखा गया जहाँ कम से कम 18 व्यक्तियों के मरने की पुष्टि हो चुकी है तथा कई लापता हैं। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में वर्षा जनित भूस्खलन के कारण दर्ज़नों लोग हताहत हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.