2013-06-19 12:10:40

इस्लामाबादः पुलिस हिरासत में यातना के कारण ख्रीस्तीय युवा की मौत, 22 हड्डियाँ टूटी पाई गई


इस्लामाबाद, 19 जून, सन् 2013 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में पुलिस हिरासत में रखे गये 20 वर्षीय ख्रीस्तीय युवा इरफान मसीह की, जेल में दी गई यातनाओं के कारण, मौत हो गई है। बताया जाता है कि युवा की 22 हड्डियाँ टूटी पाई गई।
पंजाब प्रान्त के शेखपुरा ज़िले के शरीकपुर निवासी इरफान मसीह को बिना किसी सुबूत या अदालती वॉरन्ट के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था तथा नौ दिन तक जेल में उसे कड़ी यातनाएं दी थी जिसके कारण रविवार को इरफान की मौत हो गई।
08 जून को इरफान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इरफान के परिवार के अनुसार बिना किसी प्रमाण या अदालती वॉरन्ट के उसे पुलिस ने कई दिनों तक हिरासत में रखा। डॉक्टरों के अनुसार इरफान की मौत बुधवार को हुई तथा उसके शरीर पर गहरे घाव थे।
इस बर्बर अपराध के बावजूद शरीकपुर के पुलिस अधिकारियों ने कहा है वे अपना दायित्व निभा रहे थे इसलिये उन्हें इसका ज़रा भी पछतावा नहीं है। उपपुलिस इन्सपेक्टर वारियम अली ने यहाँ तक कह डाला कि "हर दिन कोई न कोई मरता है इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।"
मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं एवं संगठनों ने इस बर्बर हत्या की निन्दा करते हुए लाहौर में विरोध प्रदर्शन किये। उन्होंने लाहौर की हाईकोर्ट के समक्ष शिकायत दर्ज़ करने की भी तैयारी कर ली है।
लाहौर के काथलिक पुरोहित फादर जॉन गिल ने एशियासमाचार से कहा, "न्याय पाने के लिये सख्त जाँच पड़ताल की आवश्यकता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.