2013-06-18 12:30:21

न्यूयॉर्कः दस्तर के प्रश्न पर सिक्ख प्रतिनिधियों ने की वाटिकन के राजदूत से मुलाकात


न्यूयॉर्क, 18 जून सन् 2013 (ऊका समाचार): अमरीका के सिक्ख प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को न्यूयॉर्क में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस चुल्लीकट्ट से मुलाकात कर सिक्ख दस्तर या पगड़ी के प्रश्न सहित समुदाय से सम्बन्धित कई अन्य मुद्दों पर बातचीत की।
महाधर्माध्यक्ष चुल्लीकट्ट संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठीय राजदूत एवं स्थायी पर्यवेक्षक हैं। उन्होंने प्रतिनिधियों को परामर्श दिया कि सिक्ख समुदाय के समक्ष आनेवाली भावी समस्याओं के लिये वे दिल्ली स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास से सम्पर्क कर सकते हैं।
विगत माह जम्मू काशमीर के एक काथलिक स्कूल में सिक्ख दस्तर को लेकर उठी समस्या का समाधान पाने में महाधर्माध्यक्ष चुल्लीकट्ट ने मदद दी थी।
बार्रामुल्ला स्थित 107 वर्ष प्राचीन काथलिक स्कूल सेन्ट जोसफ हायर सेकेण्डरी स्कूल ने सिक्ख समुदाय के विद्यार्थियों को स्कूल में पगड़ी पहनने से मना कर दिया था।
न्यूयॉर्क के सिक्ख प्रतिनिधिमण्डल ने महाधर्माध्यक्ष चुल्लीकट्ट से आग्रह किया है कि अन्य देशों जैसे फ्राँस तथा बैलजियम में भी पगड़ी के प्रश्न को सुलझाने में वे सहायता प्रदान करें।
एक घण्टे तक चली बातचीत में भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिये ख्रीस्तीय एवं सिक्खों के बीच संयुक्त पहलों का भी प्रस्ताव रखा गया।









All the contents on this site are copyrighted ©.