2013-06-17 12:39:25

रोमः सन्त पापा ने हारली मोटर साईकिल चालकों को दिया आशीर्वाद


रोम, 17 जून सन् 2013 (रायटर): अमरीका की मोटर साईकिल कम्पनी हारली डेविडसन की 110 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में, सम्पूर्ण विश्व से लगभग 5000 मोटर साईकिल चालकों ने, रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।
वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग में अपनी अपनी मोटर साईकिल लिये ये चालक भी उपस्थित थे।
रोम के परिसर स्थित समुद्री तट ऑस्तिया से सन्त पेत्रुस महागिरजाघर जानेवाले विया देल्ला कॉनचिलियात्सिओने तक, लगभग 40 किलो मीटर की दूरी तय कर रविवार तड़के मोटर साईकिल चालक ख्रीस्तयाग समारोह के लिये उपस्थित हुए थे।
अमरीकी कम्पनी हारली डेविडसन ने इस वर्ष अपनी 110 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में रोम में तीन दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया था। इससे पूर्व बुधवार को कम्पनी के प्रतिनिधियों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर उन्हें दो हारली डेविडसन मोटर साईकिलें तथा चमड़े का एक जैकेट भेंट स्वरूप अर्पित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.