2013-06-13 12:01:46

नई दिल्लीः जुलाई माह से तार सेवा बन्द


नई दिल्ली, 13 जून सन् 2013 (ऊका समाचार): जुलाई माह से भारत में तार सेवा बन्द हो जायेगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ महानिर्देशक शमीम अख्तर द्वारा नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस से जारी किए परिपत्र के अनुसार टेलिग्राफ सेवा 15 जुलाई 2013 से बंद कर दी जाएगी। परिपत्र में कहा गया कि स्मार्ट फोन, ईमेल और एसएमएस जैसी नई तकनीकी के चलते 160 साल से चली आ रही टेलिग्राम सेवा को बीएसएनएल ने 15 जुलाई से बंद करने का फैसला किया है।
परिपत्र में कहा गया कि दूरसंचार कार्यालय बुकिंग की तारीख से केवल छह महीने तक लॉग बुक, सेवा संदेश, डिलिवरी स्लिप रखेगी।
दिल्ली में बीएसएनएल सूत्रों ने कहा कि एक समय तेजी से और आवश्यक संचार के लिए मुख्य स्रोत मानी जाने वाली यह सेवा व्यावसायिक रूप से चलाने योग्य नहीं रही है इसलिये, डाक विभाग से विचार-विमर्श के बाद, इस सेवा को बंद करने का फैसला किया गया है।










All the contents on this site are copyrighted ©.