2013-06-11 13:16:20

हो ची मिन्ह सिटी: करीतास वियतनाम द्वारा गर्भपात पर रोक हेतु कार्यक्रम


हो ची मिन्ह सिटी, मंगलवार 11 जून 2013( एशिया न्यूज़): कारीतास वियतनाम ने युवाओं के बीच गर्भपात की वृद्धि को रोकने के मद्देनज़र ‘उचित यौन शिक्षा’ और ‘गर्भाधारण के क्षण से जीवन की रक्षा’ हेतु अपने प्रयासों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है।
धर्मशिक्षकों द्वारा गठित सायगोन स्थित काथलिक संगठन के एक सदस्य ने 9 जून को एशिया न्यूज़ से कहा, "काथलिक उदारता संगठन द्वारा दिये जाने वाले पाठ्यक्रमों का उद्देश्य समुदाय एवं पल्ली स्तर पर ‘जीवन की सुरक्षा’ एवं ‘स्वस्थ यौन शिक्षा’ प्रदान करना है।"
मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसमाज के सदस्य जो देश के 17 धर्मप्रांतों में कार्यरत हैं, सन् 2004 ई. से ही हो ची मिन्ह सिटी में इस समस्या के समाधान हेतु कार्यरत हैं, विशेष रुप से माताओं एवं बच्चों के पक्ष में।
समस्त काथलिक कार्यकर्ता और जीवन समर्थक आंदोलन हाल में प्रकाशित आँकड़ों से चिंतित हैं। दशकों से परिवार और परम्परा पर आधारित मूल्यों का पालन करने वाला वियतनाम चीन के बाद विश्व में तीन सर्वाधिक गर्भपात किये जाने वाले देशों में एक बन गया है।
यहाँ प्रत्येक वर्ष करीब 17 लाख महिलाएँ अपने गर्भपात करती हैं जिनमें 3 तीन लाख किशोरियाँ हैं। उनका मानना है कि एक वास्तविक परिवार की ज़िम्मेदारी से बंधे बग़ैर अपने साथी के साथ संबंध कायम रखने के लिए गर्भपात ही एकमात्र उपाय हैं।
बदलते सामाजिक परिवेश में यौन एक बड़ा व्यवसाय एवं वस्तु समझा जाना दूसरी सच्चाई है। करीतास सायगोन की सदस्या सि. मरिया रेमांड ने कहा कि दक्षिण वियतनाम की पूर्व राजधानी में गर्भपात नियंत्रण के बाहर है।









All the contents on this site are copyrighted ©.