2013-06-11 12:19:08

रोमः परमधर्मपीठीय अकादमी ने की "जीवन के मित्र" की स्थापना


रोम, 11 जून सन् 2013 (सीएनए): वाटिकन स्थित जीवन सम्बन्धी अकादमी ने "जीवन के मित्र" नामक एक दल की स्थापना की है।
परमधर्मपीठीय अकादमी के सचिव फादर स्कॉट बोर्गमान ने कहा, "इसका लक्ष्य जैव-नैतिकता में अभिरुचि रखनेवाले बुद्धिजीवियों, अकादमी विद्धानों, प्राध्यापकों एवं छात्रों को एकत्र करना है।"
काथलिक समाचार सेवा से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे उन लोगों को समर्थन देना चाहते हैं जो जीवन की रक्षा के प्रति समर्पित हैं तथा जीवन की रक्षा को प्रोत्साहन देते हैं।
उन्होंने बताया कि परमधर्मपीठीय अकादमी परामर्शदाता संस्था से अधिक अनुसन्धान में संलग्न लोगों का संगठन है जिसके द्वारा परमधर्मपीठ तथा काथलिक कलीसिया की संस्थाओं को जैव नैतिकता पर नित्य नवीन वैज्ञानिक सूचनाएँ प्राप्त हुआ करती हैं।
उन्होंने कहा, "हम विश्वास एवं विज्ञान दोनों को एक साथ रखते हैं क्योंकि ईश्वर ने दोनों की रचना की है। तथा "गर्भ से कब्र तक, गर्भधारण से प्राकृतिक मृत्यु तक, दोनों में परस्पर मतभेद नहीं है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.