2013-06-11 12:21:51

मुम्बईः काथलिक पुरोहित के अनुसार भाजपा के लिये मोदी एक कमज़ोर विकल्प


मुम्बई, 11 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): गुजरात स्थित येसुधर्मसमाज के मानवाधिकार केन्द्र "प्रशान्त" के निर्देशक काथलिक पुरोहित फादर सेड्रिक प्रकाश ने कहा है कि भाजपा के लिये गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी एक कमज़ोर विकल्प है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के सन् 2014 के चुनाव अभियान का निर्देशक नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति पर एशियान्यूज़ से बातचीत में फादर प्रकाश ने कहा कि भाजपा के लिये मोदी एक कमज़ोर विकल्प है जो केवल चरमपंथियों का साथ देकर पार्टी में विभाजन उत्पन्न कर सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी ने इस नियुक्ति पर असहमति जताते हुए 10 जून को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
फादर सेडरिक प्रकाश ने कहा, "नरेन्द्र मोदी एक विवादास्पद हस्ती हैं, हिंसक और तानाशाही व्यक्ति हैं जो अपनी ही पार्टी को नष्ट कर देंगे।"
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की नियुक्ति अपेक्षित थी इसलिये कि "किसी रचनात्मक राजनैतिक कार्यक्रम की अनुपस्थिति में भाजपा के पास मोदी को चुनने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा था, जिन्हें, देश में अल्पसंख्यकों पर आक्रमण करनेवाले, अति हिन्दु चरमपंथी दल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, (आर.एस.एस.) का समर्थन प्राप्त है।"
नरेन्द्र मोदी पर सन् 2002 के हिन्दु मुस्लिम दंगों को भड़काने तथा रोकने का प्रयास न करने आरोप हैं।
दूसरी ओर मोदी के आर्थिक सुधारों ने गुजरात में विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया है।
फादर प्रकाश ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि उक्त दंगों के बाद, कुख्याति के कारण ही, भारतीय जनता पार्टी मोदी को प्रधान मंत्री पद के लिये अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है।









All the contents on this site are copyrighted ©.