2013-06-08 12:21:42

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने ईश वचन की रखवाली का किया आग्रह


वाटिकन सिटी, 08 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने काथलिक धर्मानुयायियों से आग्रह किया है कि वे ईश वचन की रखवाली करें।
शनिवार को वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग के अवसर पर सन्त पापा ने ईश वचन की रखवाली का अर्थ समझाया। उन्होंने कहा कि ईश वचन की रखवाली का अर्थ है माँ मरियम की तरह ईश्वर के वचनों को सुनना तथा उन्हें अपने हृदय में संजोए रखना।
उन्होंने कहा, "ईश वचन एक बीज के सदृश है जो उपजाऊ धरती में जाकर पनपता तथा बहुत फल उत्पन्न करता है और इस बीज को पजाऊ वही बनाता है जो ईश्वर के वचनों को सुनता तथा अपने जीवन में उनका वरण करता है।"
उन्होंने कहा, "ईश वचन की रखवाली का अर्थ है ईश इच्छा को जानने का प्रयास करना तथा उसके अनुकूल जीवन यापन करना।"








All the contents on this site are copyrighted ©.