2013-06-07 13:21:33

ढाका: कट्टरपंथी दल द्वारा गुरुकुल एवं ख्रीस्तीयों पर हमला


ढाका, शुक्रवार, 7 जून 2013 ( एशियान्यूज़): बंगलादेश स्थित दीनाजपुर धर्मप्रांत के काथलिक गुरुकुल जीसु नीलोए में वृहस्पतिवार 6 जून को कट्टरपंथियों के एक दल ने ख्रीस्तीय विरोधी हमला किया।
करीब 60 कट्टरपंथियों के एक दल ने गुरुकुल में उस समय हिंसात्मक हमला किया जब दोपहर के तीन बजे गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता फादर उज्जाल अपने शयन कक्ष में थे। हमलावरों ने दरवाजा खटखटाया तथा दरवाजा खोलने पर कट्टरपंथियों ने फादर उज्जाल और गुरुकुल के छात्रों बूरी तरह पीटा।
ज्ञात हो कि कट्टरपंथियों ने इससे पूर्व पास के एक काथलिक बहुल गाँव पर भी हमला किया था। उन्होंने गाँववासियों से 40 गायों, 50 बकरियों, एक वैन कुछ फल तथा कई प्रकार की वस्तुओं और बर्तनों को लूटा। गाँव छोड़ने से पहले उन्होंने चेतावनी दी कि वे अगली रात पुनः आकर उनके घरों को जला देंगे।
दोबारा हमले के डर से गाँव के पुरुष घर छोड़कर भाग गये हैं जबकि महिलाएं और बच्चे काथलिक मिशन केन्द्र में शरण लिये हुए हैं। गाँव के काथलिक मूलतः आदिवासी हैं। इस घटना के पूर्व तुमिलिया पल्ली निवास पर भी कट्टरपंथियों ने हमला कर लूट मचाई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.