2013-06-06 12:26:14

वाशिंगटनः सन्त पापा फ्राँसिस के कल्याणकारी कार्यों को समर्थन देने हेतु अमरीका के काथलिक आमंत्रित


वाशिंगटन, 06 जून सन् 2013 (ज़ेनित): विश्वव्यापी स्तर पर काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी कार्यों को समर्थन देने हेतु अमरीका के काथलिक धर्मानुयायों को आमंत्रित किया गया है।
अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की चन्दा एकत्र करनेवाली समिति के अध्यक्ष सिनसिनाती के महाधर्माध्यक्ष डेनिस श्नूर ने काथलिकों को एक पत्र लिखकर इन कार्यों समर्थन देने का आग्रह किया है।
इस पहल के तहत 29 एवं 30 जून को अमरीका के काथलिक धर्मप्रान्तों में पीटर्स पेन्स नामक सन्त पापा के कोष हेतु चन्दा एकत्र किया जायेगा।
इस वर्ष का विषय, " उदारता के तीर्थयात्री बनें" येसु के प्रेम को अन्यों तक पहुँचाने हेतु काथलिक धर्मानुयायियों की भूमिका को प्रकाशित करता है।
अमरीका की तरह ही विश्व के अन्य देशों में भी पीटर्स पेन्स कोष हेतु चन्दा एकत्र किया जाता है ताकि युद्ध पीड़ितों, दमन चक्र के शिकार लोगों, प्राकृतिक प्रकोपों के कारण विस्थापित एवं बेघर हुए लोगों तथा सभी ज़रूरतमन्दों के प्रति काथलिक कलीसिया की एकात्मता दर्शाई जा सके। पीटर्स पेन्स कोष से, विकासशील देशों के, काथलिक गुरुकुलों तथा प्रशिक्षण केन्द्रों की भी मदद की जाती है।










All the contents on this site are copyrighted ©.